विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन.......।


 छत्तीसगढ़ // मुंगेली 

 छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्लान ऑफ एक्सन के तहत् विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले जिला न्यायाधीश मुंगेली स्वर्णलता टोप्पो, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (FTSC) पॉक्सो कोर्ट कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली एवं कु. श्वेता ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो मुंगेली के द्वारा दिनांक 05.06.2024 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर श्री टीकम चंद्राकर, चीफ LADC सुरेश खुसरो डिप्टी चीफ LADC के साथ-साथ न्यायालयीन कर्मचारी एवं पैरालीगल वालिंटियर्स भी उपस्थित रहें।

सके अतिरिक्त  कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा जिला जेल मुंगेली, थाना लालपुर, वृध्दाश्रम रामगढ़ एवं आत्मानंद शासकीय स्कूल परिसर लालपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को पर्यावरण का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण कानून की जानकारी दी गयी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️