जिला सीईओ ने किया अमृत सरोवर, आवास, मनरेगा और एसबीएम के कार्याें का निरीक्षण..........।

मुंगेली // जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने आज मुंगेली एवं पथरिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम रामगढ़, कपुवा, भठली एवं बेलखुरी में आदर्श अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण एजेंसी को बारिश के पूर्व शासन स्तर से प्राप्त मानक अनुरूप अमृत सरोवर में दस हजार घन मीटर जल धारण क्षमता इनलेट-आउटलेट, फलदार वृक्षारोपण, सौन्दर्यीकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्याें को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये


डोर-टू-डोर सर्वे कर निर्माणाधीन आवास को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश


 जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम कपुवा, भठली एवं बेलखुरी में डोर टु डोर सर्वे कर आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर निर्माणाधीन आवास के कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम कपुवा में वृहद रूप में वृक्षारोपण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद पंचायत पथरिया के सीईओ  प्रदीप कुमार प्रधान, जिला पंचायत के एपीओ मनरेगा  विनायक गुप्ता, जिला समन्वयक, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित तकनीकी सहायक, ग्राम के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️