जिला अस्पताल मुंगेली की कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मरीज लोगों को नही मिल पा रही है राहत... वही युवा कांग्रेस नेता अजय साहू ने इस गंभीर समस्याओं को देखते हुए मुंगेली कलेक्टर को सौपा ज्ञापन........।


मुंगेली //मुंगेली जिला भली भाती आम लोग जानते हैं और यह समस्या कोई नई नहीं  निरंतर ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है अस्पताल में डॉक्टरो को समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने एव अपने केबिन में आम नागरिकों का उपचार करने का आदेशित करने तथा विलंब से कार्यालय पहुंचने वाले डॉक्टरो के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

 


आम लोगो की  गंभीर समस्याओं को देखते हुए युवा कांग्रेस नेता अजय साहू समस्याओं को अवगत करते हुए निर्तर नजर आए......


जिला अस्पताल मुंगेली में दूर-दूर से विभिन्न प्रकार के बिमारियों का इलाज कराने आम नागरिक पहुंचते हैं, किंतु जिला अस्पताल में डॉक्टर समय पर ड्यूटी में नहीं पहुंचते तथा ड्यूटी के दौरान भी अपने केबिन में अनुपस्थित रहने के कारण मारिजो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा कई मरीज जिंनका ईलाज आपतकाल होता है ऐसे में समय पर ईलाज नहीं मिलने के करण मारिजो को मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ता है।




        गांव-गांव से गरीब लोग आर्थिक समस्याओं के कारण ईलाज कराने शासकीय अस्पताल आते हैं ऐसे में भी उनको समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण वही लोग मजबूरी में निजी अस्पताल जाकर खेत,गहना और ब्याज में रुपये लेकर अपना ईलाज कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंध योजनाएँ केवल पेपर में ही प्रदर्शित होता दिख रहा है।

             युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय साहू ने बताया कि दुर दराज गाँव गाँव से आये मरीज़ों को डॉक्टरों के अभाव से ईलाज नहीं होता है साथ ही समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेस मुंगेली के द्वारा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने बाधय होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

    ज्ञापन सौंपाने वालो में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस महासचिव अजय साहू,विकाश खांडे,काशी यादव,चंद्रभान खांडे,अखिलेश दिवाकर,किरण साहू,अजय यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️