भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल को किसान कल्याण फाउंडेशन का राष्ट्रीय संरक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें यह दायित्व फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव ने सौंपा है............।

छत्तीसगढ़ // मुंगेली भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए शुरू से संघर्षरत रही रत्नावली कौशल ने हर क्षेत्र में बुलंदियों को छुआ है। वे मुंगेली जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति बहुल जिलों में भी सतनामी, कहार, महार, मोची, मेहर व अन्य अनुसूचित जातियों के लोगों तथा हल्बा, गोंड़, बैगा, कमार, पहाड़ी कोरवा, मुरिया, माड़िया, बिंझवार, भतरा, भतरी व दीगर जनजातियों के कल्याण के लिए सतत अभियान चलाती रही हैं। इन तमाम जातियों के लोगों को आरक्षण व शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में रत्नावली कौशल ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन में सदस्य रहते सुश्री कौशल ने मुंगेली जिले के अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों का सतत निरीक्षण कर छात्रावासी और गैर छात्रावासी विद्यार्थियों को अधिकाधिक सुविधाएं दिलाई थी। जिले में सतनामी समाज और अन्य समाजों के बीच रत्नावली कौशल की लोकप्रियता चरम पर रही है। रत्नावली कौशल किसान कल्याण फाउंडेशन की राष्ट्रीय स...