ग्राम तिलईडबरा में क्षय व कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर में 34 मरीजों की हुई जांच.........।


दबंग रिपोर्टर

मुंगेली // लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम तिलईडबरा में 16 मई को क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जगजागरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 34 मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाई एवं परामर्श दिया गया। जिला क्षयकुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में टीबी के संदेहास्पद 02 मरीज, बीपी के 03 मरीज, कमजोरी के 08 मरीज, दाद के 03 मरीज, सर्दी-खांसी के 08 मरीज, आंख की समस्या के 02 मरीज, ऊल्टी के 01 मरीज, दस्त के 01 मरीज, एएनसी के 01 सहित 05 जनरल मरीज पाए गए। सभी मरीजों की जांच व उपचार कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। 



साथ ही टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम जांच के लिए सैंपल लिया गया 

और टीबीकुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता लाने पाम्पलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक, आरएचओ, मितानीन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️