वित्तीय साक्षरता के बारे में मुंगेली जिले नागरिको जागरूक किया गया.......।

छत्तीसगढ / मुंगेली / भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से संचालित वित्तीय साक्षरता परियोजना कार्यक्रम समर्पित संस्था के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव-गांव जाकर लोगो को बैकिंग के बारे में जानकारी दिया जाता है

बैंक से संबंधित ग्राम की लोगों को दी गई जानकारी......

इसी संदर्भ में मुंगेली ब्लाक के ग्राम पंचायत चलान में समूह बैठक कर के लोगो को बैकिंग के बारे में जानकारी दिया गया जिसके अंतर्गत बैकिंग लोकपाल, खाता खोलना, बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि  योजना, पीपीएफ, मोबाइल काॅल के द्वारा होने वाले फ्रॉड से बचाव के लिए ओटीपी किसी को ना बताने के बारे में कहा गया क्योंकि कोई भी बैंक निजी बैंक विवरण की जानकारी फोन काॅल से नही मांगता, प्रलोभनो से बचने एवं पुलिस साइबर सेल नंबर 155260 और रिजर्व बैंक के 14448 के बारे में जानकारी दिया गया । इस कार्यक्रम में केंद्र समन्वयक आत्माराम मरावी मुंगेली ब्लाॅक काउंसलर शनिकुमार साहू ,अमित यादव एवं सक्रिय महिला निरपा अनंत, पुष्पा,प्रेमी यादव का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️