अन्तर्राष्ट्रीय भरथरी गायिका सुरुज बाई खाण्डे जी श्रद्धांजलि अर्पित संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी मस्तूरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया ....


अनिल बघेल की ख़बर खबर 

 छतीसगढ / बिलासपुर / मस्तूरी/अन्तर्राष्ट्रीय भरथरी गायिका सुरुज बाई खाण्डे जी की स्मृति दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुरुज ट्रस्ट ने संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी मस्तूरी में कार्यक्रम आयोजित किया था इस ट्रस्ट के अध्यक्ष  दीप्ति ओग्रे  कहती हैं कि हमारे ट्रस्ट द्वारा खाण्डे जी को श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित किया गया है जो कि सुरुज बाई खाण्डे जी के जीवनी और भरथरी गाथा एवं भरथरी गायन विधा पर आधारित है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरथरी गायिका  रेखा जलक्षत्री , मुख्य वक्ता नंदकिशोर तिवारी जी पूर्व कुल सचिव गुरु घासीदास विश्वविद्यालय,विशिष्ट अतिथि  जितेन्द्र कुमार पाटले संचालक संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी,  भरत मस्तुरिहा वरिष्ठ साहित्यकार,  गोवर्धन मार्शल वरिष्ठ साहित्यकार, समाज सेवी एवं लोक गायक हृदय प्रकाश अनंत प्रदेशाध्यक्ष सतनाम संस्कृति एवं सतनाम संगीत अकादमी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रथमत: दीपप्रज्ज्वलन के बाद सुरुज बाई खाण्डे को पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसके बाद राजगीत पर सभी सम्मान व्यक्त किए और पंथी नृत्य के साथ कार्यक्रम में एक अध्यात्मिक शांति और सूकुन स्थापित हुआ तत्पश्चात् भरथरी गायिका  रेखा जलक्षत्री जी एव उनके शिष्य प्रांजल सिंह राजपूत के द्वारा भरथरी गीत की प्रस्तुति दी गई।

और कार्यक्रम की रूपरेखा के आधार पर आगे एक दिवसीय संगोष्ठी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले थे डॉ.राजेश कुमार मानस,डॉ.गोकुल प्रसाद बंजारे,मिनेश साहू,हर प्रसाद निडर, दुर्गेश कर्माकर,डॉ.चंद्रशेखर खरे, सुनीता कुर्रे,ओम प्रकाश सोनवानी,डॉ.रविशंकर,मिलन मलरिहा,महेतरु मधुकर एवं मंच संचालन  राहुल देव भारद्वाज  सभी की उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️