जिला शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक काटले के द्वारा मुंगेली जिले की स्कूलों में लगातार निरीक्षण की जा रही है शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है....
दबंग पत्रकार मुंगेली // शासन के द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य और बेहतर बनाने के लिए लंबी बजट खर्च कर रही है इस निर्देश का पालन करते हुए जिले की सहायक संचालक काठले के द्वारा मुंगेली जिले की सभी स्कूलों मे स्वयं जाकर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है....
सहायक संचालक काटले ने स्कूलों में जाकर स्कूल की प्रधान पाठक एवं प्राचार्य से महत्वपूर्ण जानकारी और जांच के दौरान आवक जावक पंजी स्टॉप मध्यान भोजन डेली उपस्थिति पंजी जैसी अनेक सारी विषयों पर चर्चा की गई.....
निरीक्षण के दौरान बहुत सारी स्कूलों में शिक्षक उपस्थित नही रहते सरकार शिक्षा पर लंबी बजट खर्च कर रही है शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लेकिन वही सरकार की सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है...
यह जिले की कुछ शिक्षक ऐसे हैं कि मनमानी रवैया चलाकर महीने में एक-दो सप्ताह स्कूल जाकर महीने का पूरा वेतन उठा रहे हैं इस पर जिला शिक्षा अधिकारी जिले के उच्च अधिकारी को उचित कार्यवाही करनी चाहिए शिक्षकों की ऊपर...
सहायक संचालक काटने ने स्कूल की सभी बच्चो को निर्देश देते साफ सुथरा रहने स्कूल ड्रेस में आने के लिए एवं टीचरों समय पर नहीं आते हैं तो सूचना देने के लिए बच्चों को प्रेरित किए ....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें