गौरी गौरा एवं लक्ष्मी की आराधना का महापर्व में लेखनी सोनू चंद्राकर सामिल हुई
मुगेली // जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम मे सामिल हुईं चदली झाफल मोहतरा तेली सारधा मुछेल खेकतरा दादनकापा बघनीभावर नवागांव जोत्था लाखासार नवागांव दयाली डोगरीगड़ दाऊकापा सुकली पेड़ीतलाब बी आछीडोंगरी गोलहापारा सहित लगभग 40 से 45 गावो में आयोजित लक्ष्मी पूजा एवं गौरा में शामिल हुई
गौरी गौरा और लक्ष्मी पूजा रही आकर्ष जनक लेखनी सोनू चंद्राकर...
और पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि मृत शक्ति का अराधना का महापर्व है दिपावली पर्व पर जगह जगह हर गांव में मां लक्ष्मी का स्थापना कर पुरे 7 दिनों तक विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना की जाती है भक्ति धारा के साथ लक्ष्मी पर्व मनाया जाता है इससे हमारे प्रदेश नहीं पूरे देश में दिवाली पर्व पर उत्सव ही उत्सव का वातावरण निर्मित होता है जहां उत्सव होता है वहां उसका और विकास होता है इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, लेखनी चंद्राकर ने कहा लक्ष्मी पूजा की पर्व की महत्ता दिनो दिन बढ़ती जा रही हैं उन्होंने हर गांव में आज समिति को सहयोग राशि प्रदान कर आने वाले समय में इस तरह के आयोजन साल होने की भागीदारी निभाने की बात कही
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें