शिक्षक दिवस शासकीय एस एन जी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया
मुंगेली // आज जिले के एसएनजी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा उल्लासपूर्ण तरीके से टीचर डे मनाया गया, सभी टीचर्स को पुष्पमाला और तुलसी का पौधा भेट कर और केक काटकर टीचर डे मनाया गया, इस अवसर पर एसएनजी कॉलेज के प्राचार्य रजत दवे के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाल 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यो मनाया जाता है
और इसके उद्देश्य को समझाते हुवे शिक्षक दिवस की महत्वता का उल्लेख करते हुवे बताया गया कि देश कि आजादी के 75 साल की यात्रा में भारत ने सफलताओं की अनेक कहानियां लिखी है। इन कहानियों के पीछे देश के असली नायक हमारे शिक्षक ही हैं। भारत भविष्य में कैसा बनेगा शिक्षक ही तय करते हैं। वे ही राष्ट्र के वास्तविक शिल्पकार होते है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को रोचक बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता,सोनू मनहर दिलेश्वर टंडन धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी गुलशन बंजारा सुनील पठारी अंजलि देवांगन आदि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें