बिलकिस बानो के गैंग रेप व उनके परिजनों के हत्यारों एवं सांप्रदायिक नफरत एवं "संस्कारी" सजायाफ्ता अपराधियों को मनुवादी फासिस्ट सरकार के द्वारा सजा माफी –अपराधियों का स्वागत सत्कार के खिलाफ एवं अन्यान्य अत्याचारों के खिलाफ– जन आक्रोश रैली...
बिलासपुर //में. दिनांक 2 सितंबर 2022 को उपयुक्त विषयांतर्गत जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है इस रैली का आयोजन हम भारत के लोग साझा मोर्चा महासंघ बिलासपुर द्वारा किया जा रहा है इस महासंघ में निम्नलिखित जन संगठन शामिल हैं
गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS)
दिनांक 2 सितंबर 2022 को क्लब, एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी महासंघ, किसान मजदूर महासंघ, भीम आर्मी, आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी, फातिमा शेख सावित्री फुले काउंसलिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर,सतनामी समाज,बामसेफ , बौद्ध समाज, आंबेडकर युवा मंच, भारतीय बौद्ध महासभा, पब्लिक यूनियन सिविल लिबर्टी(PUCL) से, फाइट अगेंस्ट इंजस्टिस, इनायत इंडिया फाउंडेशन ,वी एस फाउंडेशन.
यह रैली 2:00 बजे तैबा चौक तालापारा एवं एवं डॉ आंबेडकर चौक से निकलकर सत्यम चौक , मसानगंज ,मध्य नगरी चौक, खपरगंज ,किशन चौक, सदर बाजार, होते हुए नेहरू चौक में सभा के रूप में परिवर्तित होगा एवं वहां राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें