संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलेक्ट्रेट का गेट कूदकर अंदर घुसे सरपंच, पुलिस ने रोका तो हुई धर-दबोच, फर्जी शिकायत के विरोध में आंदोलन…

चित्र
  बिलासपुर // सरपंच संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुरुवार को बिलासपुर जिलाधीश कार्यालय का न सिर्फ घेराव किया बल्कि लगभग डेढ़ घंटे तक चक्का जाम कर मुख्य मार्ग से आवागमन को भी बाधित कर दिया। सरपंच संघ लगभग 3 घंटे तक कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड़े रहे। प्रदेशभर से आए सरपंचों ने लगभग 2 घंटे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए। गौरतलब है कि प्रदेशभर के सरपंच पिछले 20 दिनों से सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं सरकार ने अब तक सरपंचों की मुख्य मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है और ना ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के ऊपर झूठा केस दर्ज करने के विरोध में प्रदेश सरपंच संघ गुरुवार को संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में सड़कों पर उतर आया.... इसी दौरान तखतपुर विकासखंड के सरपंच आदित्य उपाध्याय के ऊपर झूठे मामले में केस दर्ज करते हुए उन्हें नोटिस दिया गया है। इस बात से आक्रोशित सरपंचों ने गुरुवार को संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में बड़ा आंदोलन किया है। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य...

परिजनों का आरोप दो घंटे रोके रखा फिर जनरल वार्ड में भर्ती, ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई मौत...

चित्र
बिलासपुर //छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में बुधवार की शाम 19 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। छोटी कोनी से सिम्स हास्पिटल ईलाज के लिए पहुंची रानू सोनवानी की तबीयत बिगड़ती गई और डॉक्टरों ने ध्यान भी नहीं दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप है कि युवती गंभीर हालत में तड़पती रही, फिर भी डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया। पहले कोरोना जांच के बहाने दो घंटे तक रोके रखा और फिर बाद में आईसीयू के बजाए जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया। रानू सोनवानी तड़पती रही और उसे ऑक्सीजन भी नहीं लगाया गया। राजकुमार सोनवानी अपनी बेटी रानू सोनवानी को बुधवार की दोपहर लेकर सिम्स पहुंचे। यहां उसे भर्ती करने और उपचार करने के बजाए डॉक्टरों ने बिठाए रखा, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। परिजनों का आरोप है कि पहले कोरोना जांच के बहाने 2 घंटे तक रखे रहे और फिर बाद में आईसीयू के बजाए जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया। इमरजेंसी से डॉक्टरों को बुलाया गया, लेकिन कोई नहीं आया। जनरल वार्ड में रानू को ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ...

ग्राम फरहदा बहुजन समाज पार्टी के द्वारा 17 सितंबर के होने वाले कैडर कैम्प एवं सम्मेलन रखी गई बैठक हुई सम्पन .....l

चित्र
मुंगेली / / मुंगेली जिला मे  17 सितंबर को होने वाले बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता,पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी प्रचार,प्रसार हेतु युवा बुजुर्ग साथियों का कैडर कैंप में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आयोजन कार्यकर्ता,पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी प्रचार,प्रसार हेतु युवा बुजुर्ग साथियों का कैडर कैंप किया गया जाएगा .. बहुजन समाज पार्टी जिला मुंगेली  आयोजक साथी, राकेश जांगड़े, फागू सोनवानी,चित्रकांत,जी उपस्थित युवा बुजुर्ग साथियों लखन बांधले जिला अध्यक्ष बसपा मुंगेली,राजेंद्र भास्कर प्रभारी जी,भुवन ओग्रे, शुक्रशेन गेंदले,अश्वनी जी कृपाराम जी नोबिल नवरंग पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा मुंगेली

छत्तीसगढ़ चैसबॉक्सिंग टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने अहमदाबाद के लिए ....... लोरमी की टीम हुई रवाना ...

चित्र
मुंगेली // लोरमी -  राष्ट्रीय  चैसबॉक्सिंग चैंपियनशिप  9 सितंबर से 11सितंबर   2022 तक अहमदाबाद ,गुजरात में आयोजित हो रहा  है । स्पर्धा  में छत्तीसगढ़ राज्य का दल भाग ले रहा है । स्पर्धा में कैडेट बालिका  वर्ग में आँचल यादव ,  कैडेट बालक वर्ग में विद्यानन्द ,सब जूनियर बालिका वर्ग में सवाना निषाद , निधि धुर्व , यूथ बालक वर्ग में करन कुमार , ओम कुमार  सीनियर पुरूष वर्ग में  टामेश कुमार , शिवनारायन , पिंटू कश्यप ,शिवा सिंह  भाग ले रहे हैं । टीम के प्रबंधक इतवारी है । स्पर्धा में 20 राज्यो की टीम भाग ले रही है । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो का चयन विश्व चैस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2022  के लिए किया जाएगा ।  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ दल आज दोपहर 1 बजे बिलासपुर से हावड़ा अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई ।  प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना होने से पूर्व छत्तीसगढ़ चेसबोक्सीग एसोसिएशन के अध्यक्ष  अरुण साव , सांसद बिलासपुर , उपाध्यक्ष  विजय वर्मा , श्वजय अग्रवाल , ...

नफरती विचारधारा संप्रदायवाद से आहात आवाम में भाईचारा सौहद्र बनाए रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा ..... यह कार्यक्रम मुंगेली कांग्रेसियों के द्वारा मनाया गया....

चित्र
मुंगेली // अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी  पी एल पुनिया जी  छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम 29 अगस्त को संपन्न बैठक में 7 दिसंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रारंभ हो रहे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान साथ दिसंबर को शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड जय स्तंभ पर आयोजित किया गया। एक तेरा  कदम  एक मेरा कदम  मिल जाए तो जुड़ जाए वतनन फरती  विचारधारा संप्रदायवाद से आहात आवाम में भाईचारा सौहद्र  बनाए रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा शुभारंभ के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना* सभा एवं यात्रा में  थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग  स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली , प्रभु मल्लाह सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड ,दिलीप बंजारे जिलाध्यक्ष सेवादल रूपलाल कोसरेे संजय यादव जिला महामंत्री अभिलाष सिंह जिला उपाध्यक्ष, जागेश्वर वर्मा जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस,अरविंद वैष्णव वरिष्ठ पार्षद, एजाज खोखर देवेन्द्...

शिक्षक दिवस शासकीय एस एन जी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया

चित्र
मुंगेली   // आज जिले के एसएनजी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के द्वारा उल्लासपूर्ण तरीके से टीचर डे मनाया गया, सभी टीचर्स को पुष्पमाला और तुलसी का पौधा भेट कर और केक काटकर टीचर डे मनाया गया, इस अवसर पर एसएनजी कॉलेज के प्राचार्य रजत दवे के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाल 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यो मनाया जाता है  और इसके उद्देश्य को समझाते हुवे शिक्षक दिवस की महत्वता का उल्लेख करते हुवे बताया गया कि देश कि आजादी के 75 साल की यात्रा में भारत ने सफलताओं की अनेक  कहानियां लिखी है। इन कहानियों के पीछे देश के असली नायक हमारे शिक्षक ही हैं। भारत भविष्य में कैसा बनेगा शिक्षक ही तय करते हैं। वे ही राष्ट्र के वास्तविक शिल्पकार होते है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को रोचक बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता,सोनू मनहर दिलेश्वर टंडन धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी गुलशन बंजारा  सुनील पठारी अंजलि देवांगन आदि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

केन्द्र में बैठी मोदी सरकार की गलत नीतियों से बेकाबू हुए महंगाई संजय यादव...

चित्र
  मुंगेली // केंद्र सरकार की गलत नीतियों से बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशान साधते हुए मुंगेली  जिला महामंत्री संजय यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि आज देश में महंगाई की मार है, नौजवान बेरोजगार है, देश की सीमा पर हो रहा प्रहार है, आम जनता का जी एस  टी से जीना दुस्वार है, आत्महत्या करने को किसान लाचार है, निकम्मी केंद्र की सरकार है, भारत की आर्थिक स्थिति खराब है, रुपये का अवमूल्यन हो रहा है। भारत में महंगाई और बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं मोदी सरकार ने भारत की जनता को में महंगाई और बेरोजगारी से मुक्त भविष्य का सपना दिखाया था।आज  भाजपा ने लोगों को रिकॉर्ड तोड़ मूल्य वृद्धि और 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है।  यह महगाई हम बर्दाश्त नहीं करेंगे महामंत्री जिला  कांग्रेस कमेटी मुंगेली संजय यादव कांग्रेस इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है। संसद से सड़क तक कांग्रेस मोदी सरकार की अक्षमता और उन दिशाहीन नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई है जिनके कारण महंगाई और बेरोजगारी में अभूतपूर्व वृद्...

बिलकिस बानो के गैंग रेप व उनके परिजनों के हत्यारों एवं सांप्रदायिक नफरत एवं "संस्कारी" सजायाफ्ता अपराधियों को मनुवादी फासिस्ट सरकार के द्वारा सजा माफी –अपराधियों का स्वागत सत्कार के खिलाफ एवं अन्यान्य अत्याचारों के खिलाफ– जन आक्रोश रैली संपन्न हुआ

चित्र
बिलासपुर //  2 सितको में उपयुक्त विषयांतर्गत जन आक्रोश रैली का आयोजन संपन्न हुआ इस रैली का आयोजन हम भारत के लोग साझा मोर्चा महासंघ बिलासपुर द्वारा किया गया इस महासंघ में निम्नलिखित जन संगठन शामिल हुए गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) यंग मोहम्मडन क्लब, एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी महासंघ, किसान मजदूर महासंघ, भीम आर्मी, आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी, फातिमा शेख सावित्री फुले काउंसलिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर,सतनामी समाज,बामसेफ , बौद्ध समाज, आंबेडकर युवा मंच, भारतीय बौद्ध महासभा, पब्लिक यूनियन सिविल लिबर्टी(PUCL) से,  फाइट अगेंस्ट इंजस्टिस, इनायत इंडिया फाउंडेशन ,वी एस फाउंडेशन. यह रैली 2:00 बजे तैबा चौक तालापारा एवं डॉ आंबेडकर चौक से निकलकर सत्यम चौक , मसानगंज ,मध्य नगरी चौक, खपरगंज ,किशन चौक, सदर बाजार, होते हुए नेहरू चौक में सभा किया गया एवं वहां राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 

बिलकिस बानो के गैंग रेप व उनके परिजनों के हत्यारों एवं सांप्रदायिक नफरत एवं "संस्कारी" सजायाफ्ता अपराधियों को मनुवादी फासिस्ट सरकार के द्वारा सजा माफी –अपराधियों का स्वागत सत्कार के खिलाफ एवं अन्यान्य अत्याचारों के खिलाफ– जन आक्रोश रैली...

चित्र
  बिलासपुर //में.  दिनांक 2 सितंबर 2022 को   उपयुक्त विषयांतर्गत जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है इस रैली का आयोजन हम भारत के लोग साझा मोर्चा महासंघ बिलासपुर द्वारा किया जा रहा है इस महासंघ में निम्नलिखित जन संगठन शामिल हैं गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) दिनांक 2 सितंबर 2022 को क्लब, एसटी एससी ओबीसी माइनॉरिटी महासंघ, किसान मजदूर महासंघ, भीम आर्मी, आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी, फातिमा शेख सावित्री फुले काउंसलिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर,सतनामी समाज,बामसेफ , बौद्ध समाज, आंबेडकर युवा मंच, भारतीय बौद्ध महासभा, पब्लिक यूनियन सिविल लिबर्टी(PUCL) से,  फाइट अगेंस्ट इंजस्टिस, इनायत इंडिया फाउंडेशन ,वी एस फाउंडेशन. यह रैली 2:00 बजे तैबा चौक तालापारा एवं एवं डॉ आंबेडकर चौक से निकलकर सत्यम चौक , मसानगंज ,मध्य नगरी चौक, खपरगंज ,किशन चौक, सदर बाजार, होते हुए नेहरू चौक में सभा के रूप में परिवर्तित होगा एवं वहां राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा