मित्रता दिवस के अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी युवाओं ने पौधे लगाकर हरियाली की संदेश दिए.....

मुंगेली // युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने मित्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए नीम, कदम, गुलमोहर, जामुन आदि के 10 पौधों का रोपण कर उन्हें ही फ्रेंडशिप बैल्ट बांध मित्रता दिवस मनाया। इन युवाओं की टीम अपने शहर और आसपास के हरियाली के संरक्षण और संवर्धन की जिमेदारी बखूबी निभाते हुवे पर्यावरण संतुलन के लिए विगत पांच छः वर्षो से पौधरोपण करते आ रही है..

यह मित्रता दिवस रहेगा यादगार.....

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतपाल मक्कड़ और दिनेश गोयल ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी है, क्योंकि सच्चा मित्र की मित्रता निस्वार्थ होती है ऐसी ही पेड़-पौधे होते है वो निस्वार्थ रूप से हमको आक्सीजन, शुद्ध वातावरण, फल, लकड़ी, गर्मी में शीतलता आदि प्रदान करते है। आशीष सोनी व पप्पू शर्मा ने कहा कि भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, आशीष सोनी, गोकुलेश सिंह, दीपक जैन, राहुल कुर्रे, अनीश जैन, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, विकास जैन, हरिओम सिंह, राहुल साहु, आशिष सिंह, कोमल चौबे, पप्पू शर्मा, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, श्रेयांश बैद, चित्रकान्त सिंह, पवन यादव, सुनील वाधवानी, सुरेश यादव, रवि साहू, संतोष जांगड़े, श्रीनाथ तिवारी, अजय चंद्राकर सहित पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️