संजय यादव ने ध्वजारोहण मुंगेली करही स्कूल में किया एवं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया...
मुंगेली // ध्वजारोहण के अवसर पर स्थानीय स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को हिरक जयंती के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया
यह खुशी के पल याद रहेगा अध्यक्ष संजय यादव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संजय यादव जी एवं सदस्यगण संतोष यादव जी( सरपंच) संगीता पांडे, गंगाबाईशिवारे, उमा मार्को सुनीता मिरी भागीरथी पात्रे सुरेंद्र कुमार पांडे लक्ष्मी रजक कन्हैया दास मानिकपुरी द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात संजय यादव जी द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। SPC के बच्चों को प्रमाण पत्र शाला विकास समिति के सदस्यों एवं यादव जी द्वारा वितरण किया गया और अंत में उनके द्वारा बच्चों को तिरंगा के बारे में दो शब्द कहा गया की अलग* है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ, आशीर्वचन भी दिया गया, शाला के प्राचार्य जे एस ध्रुव एवं प्रधान पाठक बी डी मानिकपुरी समस्त स्टाफ उपस्थित थे बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें