मुंगेली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम कोना (जरहागांव) में धूमधाम के साथ मनाया गया छत्तीसगढ़ का मुख्य तिहार हरेली

मुंगेली//पूर्व प्रत्याशी राकेश पात्रे ने कहा कृषि-संस्कृति से जुडे़ छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार हरेली को उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत कृषि उपकरणों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और  छत्तीसगढ़ महतारी छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अन्न उत्पादक किसानों, श्रमिकों सहित आमलोगों को अपनी छत्तीसगढ़ की कृषि-संस्कृति से जुड़े प्रमुख त्यौहार हरेली की बधाई देते हुए कहा कि लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को भूलते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को एक नई पहचान दी है

 कहा कि हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण त्यौहार है यह त्यौहार किसानों का, मजदूरों का त्यौहार है। इस त्यौहार में कृषि उपकरणों की पूजा की जाती है। इस त्यौहार के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हरेली पर्व को शासकीय अवकाश घोषित कर इस त्यौहार को एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  बघेल ने हरेली त्यौहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के अलावा आज से गौ-मूत्र की खरीदी की भी शुरूआत की है। गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद निर्माण के लिए किया जाएगा, इससे जैविक खेती को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा पशु पालकों की आय में वृद्धि होगी।  छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण त्यौहार हरेली की बधाई देते हुए । *संजय यादव ने कहा* कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पण्डोतरा के कृषक श्री गणेशराम यादव ने लगभग 02 लाख 50 हजार की गोबर विक्रय कर अपने परिवार के लिए पक्का आवास का निर्माण किया है। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमलोगों को प्रेरित किया। *रामचंद्र साहू ने कहा* मुख्यमंत्री  बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के बाद गौ-मूत्र की खरीदी की भी शुरूआत की गई है। *सोम वर्मा ने कहा* इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं में और अधिक समृद्धि आएगी।  छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद हम अपनी परम्परा और संस्कृति को भूलते जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को पुनः स्थापित किया है, जिसके फलस्वरूप त्यौहारों को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया है। गौठन  में 500 पौधे भी लगाए गए उन्हें पोधे  पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की समझाईश दी गई। जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मुंगेली राकेश पात्रे सोम वर्मा एल्डरमैन नगर पालिका मुंगेली संजय यादव महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रामचंद्र साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव, मिडिया से रोहित कश्यप एवं सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी गौठान समिति के  अध्यक्ष सदस्य उपस्थित हुए*।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️