मुंगेली जिले प्राइवेट स्कूलों संचालको के द्वारा गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक सामग्री के नाम पर मची है लूट जिला शिक्षा अधिकारी मौन ।
मुगेली / खबर है मुंगेली शहर की हर पालक अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाना चाहता है अच्छे स्कूल में पढ़े हैं और अच्छे से शिक्षा प्राप्त करें हम लोगों के नाम रोशन करें लेकिन यहीं पर पालकों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है शहर में बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल संचालित कर कर शिक्षा के नाम पर संचालकों के द्वारा मोटी रकम वसूला जा रह है ...
आर टी ई ( R T E ) नियम का पालन नही हो रहा है मुंगेली शिक्षा अधिकारी नतमस्तक
इस नियम के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने का प्रविधान किया गया लेकिन इन प्राइवेट स्कूलों संचालकों के द्वारा पाठ्य पुस्तक सामग्री एवं गणवेश सामग्री को लेकर पालकों को बड़ी राशि का बोझ पालकों को उठाना पढ़ रहा है
हम आपको बता दें प्राइवेट स्कूलों के बारे में जैसे कि अल्फा पब्लिक .सेंट जेबियर्स. माईडस साई. आदि और भी स्कूलों के संचालकों के द्वारा पालको की ऊपर पर भारी भरकम बोझ डाला जा रहा है इस गंभीर समस्या को देखते हुए पालकों ने इन प्राइवेट स्कूलों के काले कारनामे के खिलाफ में जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली एवं कलेक्टर महोदय मुंगेली से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है लेकिन शिकायत होने के बाद भी इन प्राइवेट स्कूलों के संचालक के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिली है पालाको को सिर्फ अधिकारियों से आश्वासन ही मिलता है कार्यवाही के नाम पर नतमस्तक जिले के संबंधित अधिकारी
State head CG
जवाब देंहटाएंState head CG
जवाब देंहटाएं