युवा कांग्रेस के पहल से लगा ग्राम रोहरा खुर्द में ट्रासफार्मर तो वही ग्राम वासीयो में खुशी का माहौल देखने को मिला

 मुंगेली / मुंगेली जिले बिजली की समस्या लंबे समय से हो रही है रोहरा खुर्द गांव के ग्रामीण पिछले एक सफ्ताह से बिजली विभाग उदासीनता का खामियाजा भुगतने मजबूर थे इनके गांव में लगा ट्रांसफार्मर किसी कारणवश खराब हो गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों को नजरअंदाज कर दिया  जाता  थाना

ग्राम रोहरा में लगा ट्रांसफार्मर तो वही ग्राम वासियों के चेहरे में खुशी का माहौल


मुंगेली युवा कांग्रेस के अनोखी लगी ट्रांसफार्मर

 जिसके बाद ग्रामीणों ने  अपनी समस्या के बारे में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू को अवगत कराया जिसके बाद अजय साहू एवं उनकी टीम के द्वारा विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों को गांव में बिजली नही होने से होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करने के उपरांत बिजली विभाग हरकत में आया और रोहरा खुर्द गांव में तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाया गया ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए युवा नेता अजय साहू का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️