मुख्यमंत्री बघेल ने किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राशि का अंतरण
मुंगेली // देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठान से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में आनलाईन अंतरण किया
सरकार पुरखों का सपना कर रही है साकार - छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम मंडल के अध्यज्क्ष त्रिवेदी
जिसमें उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत जिले के 87 हजार 872 कृषकों के खातों में पहली किश्त के रूप में 58 करोड़ 85 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 14 हजार 152 भूमिहीन मजदूरों के खातों में 02 करोड़ 83 लाख रुपए और गोधन न्याय योजना के तहत 339 गोबर विक्रेताओं के खातों में 05 लाख 66 हजार से अधिक की राशि अंतरित की।
जिले के किसानों, भूमिहीन मजदूरों और गोबर विक्रेताओं के खाते में 61 करोड़ रूपए से अधिक की राशि अंतरित
इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में छतीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी सहित जनप्रतिनिधिगण, योजना के हितग्राही वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री त्रिवेदी ने इन योजनाओं के लाभांवित किसानों और हितग्राहियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें