राज्य सरकार के बजट निराशाजनक जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू

मुंगेली / जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में बजट को खामियां बताई। इस बजट में राज्य सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट कि बात कही भी नही है। रोजगार में भी संविदा कर्मचारी की नियमित्तीकरण की बात नही कही गई। शराब बंदी की कोई बात नही कि गई।आवास के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नही है।

हिला समूहों के लिए मशरूम ट्रेनिंग के बाद उनके उद्पाद के बिक्री के लिए मार्केट की कोई बात नहि कही गई। किसानों के लिए कोई प्रावधान नहि बायो फर्टिलाइजर की बात नहि। 32 स्कूल को हिंदी मीडियम करने की बात कही गई है,, इंग्लिश मीडियम स्कूल को मैनेज मेंट नही कर पाये व महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️