ग्राम आछीडोंगरी में महिला जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित की जिला पंचायत सदस्य -शीलू साहू

 मुंगेली / लोरमी , विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आछी डोंगरी में महिलाओं सहित ग्रामवासियों ने महिला शसक्तीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कि गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। ग्राम कि महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अपने अतिथि उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने महिलाओं कि एकजुटता एवं शसक्तीकरण के प्रति जागरूकता को देखकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को कहा कि आज की महिला किसी से भी कम नहीं है। आज महिला विकास के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है। आज समय की मांग है कि प्रत्येक माहिला को शिक्षा लेना अति आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि बेटियां अपने को मजबूत करें, यह उनका लक्ष्य होना चाहिए। आवाज को दबाना नहीं, बल्कि अपने आवाज को उठाना सीखें। महिला सशक्तिकरण व बेटियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात गांव के विभिन्न मोहल्लों में जागरूकता रैली निकाली गई जहां महिलाओं ने गांव के लोंगो को जुआ, सट्टा, एवं शराब सहित नशीली पदार्थों से दूर रहने जागरूकता रैली निकाल कर अपील की। जहां लोगों को अनेक कुरीतियों, कुप्रथाओं एवं अंध विश्वास,जादू,टोनों तंत्र मंत्र,दहेज,महिला उत्पीड़न एवं अन्य जानकारी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत दिया गया। जागरूकता रथ ग्राम आछीडोंगरी में भ्रमण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासियों सहित पुलिस स्टाप उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा अरविन्द राजपूत ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️