अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास सहारा संस्था पेंडाराकापा मुंगेली के द्वारा किया गया सम्मान
मुंगेली / खबर है कहा जाता है की नारी का सम्मान ही अच्छे व्यक्ति का पहचान है महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गाया जिसमे आसपास के समस्त(लगभग 300 ) महिलाएं सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात परियोजना संचालक अजहर खान द्वार महिलाओं को समाज में एक विशेष स्थान प्राप्त करने हेतु सरकार द्वार चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गईl
जिला अस्पताल ICTC के काउंसलर दिलीप बसंत एवं अनिता शुक्ला जी द्वार उपस्थित समस्त महिलाओं को TB,HIV और AIDS जैसी गंभीर समस्यायों की संपूर्ण जानकारी दी गई एवं जिला अस्पताल में आकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय संबंधी परामर्श प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया l कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया जिनमे शीतल ताम्रकार , संतरा बंजारा , एवं राजकुमारी पटले, शामिल रहे l कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता जैसे विभिन्न खेलों, प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे जितने वालो को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के संचालन में मिकेश मानिकपुरी, मंजू डाहीरे, राजकुमारी कुर्रे, विशोक कर्माकर, चमेली जांगड़े, माला तमराकर, सोग सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ का बहुत समर्थन रहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें