संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुंगेली जिला में वर्षो से जमे अधिकारी कर्मचारी की स्थानांतरण के लिए जिला अध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

चित्र
  मुगेली / खबर है मुंगेली जिले की लंबे समय से जिले की विभिन्न विभागों में जमे अधिकारी एवं कर्मचारी काम काज के  ढीले  कार्यप्राणली को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मिलऊं राम यादव ने  अधिकारी कर्मचारी के स्थानांतरण के लिए एवं जिले में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लाने के लिए संयुक्त कलेक्टर  को दिया आवेदन । जिले के विभिन्न अधिकारियों पर लगाया जिला अध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि आम लोगो की समस्याओ देखते हुए जनता की हित में बात रखते हुए   किसी भी विभाग एवं कार्यालय का  चक्कर काटते रहते हैं लोग लेकिन कई दिनों तक उनकी एक छोटी सी काम नहीं हो पाती है ऐसे रवैया के अधिकारी कर्मचारी जिले में रहने के किया मतलब ऐसे  अधिकारी कर्मचारी तत्काल जिला स्थानांतरण करने की  किया माग  अध्यक्ष मिलराम यादव ने वर्षों से जमेअधिकारियों पे किया प्रहार......................

नवाडीह स्कूल में आयोजित होली रंग पंचमी कार्यक्रम में शामिल हुई,जिला पंचायत सदस्य- शीलू साहू

चित्र
मुंगेली / लोरमी- गिरधारी लाल पब्लिक स्कूल नवाडीह लोरमी में 'होली के रंग बच्चों के संग' रंग पंचमी के अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना करके रंग पंचमी कार्यक्रम की शुभारंभ की। आयोजक एवं मण्डलियों के द्वारा ढोल नगाड़ा बजाकर तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा वेशभूषा के साथ सांस्कृतिक नृत्य करके अतिथियों को गुलाल व टोपी लगाकर रंग पंचमी कार्यक्रम को उमंग उल्लास के साथ रंग पंचमी के रंग में रंगे। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने होली एवं रंग पंचमी पर्व की बधाई दी। तथा उन्होंने गिरधारी लाल पब्लिक स्कूल को इस तरह के हर्षोल्लास पूर्वक रंग पंचमी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम कि सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि गरीबी अमीरी से ऊपर उठकर प्रेम,स्नेह व भाईचारें कि रंग पंचमी में कुरीतियों को दूर करने अपील की। रंग पंचमी को उत्साह व उमंग एवं भाईचारें का पर्व बताया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठजन वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संबोध...

मछली बाजार बुधवारी बाजार में हुआ शिफ्ट लोगों की पुरानी मांगे हुई पूरी

चित्र
मुंगेली  // लोगों की पुरानी मांगें पूरी हो गई है। जिला मुख्यालय मुंगेली के विभिन्न स्थानों पर संचालित मछली बाजार अब एक ही स्थान बुधवारी बाजार में शिफ्ट हो गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में मछली बाजार को शिफ्ट किया गया है लंबे समय अधूरी मागे हुई पुरी लोगो को मिली राहत मछली बाजार बुधवारी बाजार में शिफ्ट होने से अब मत्स्य का सेवन करने वाले लोगों को एक ही स्थान पर मछली प्राप्त हो जारहा है। मत्स्य खरीदने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

ग्राम आछीडोंगरी में महिला जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित की जिला पंचायत सदस्य -शीलू साहू

चित्र
  मुंगेली / लोरमी  , विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आछी डोंगरी में महिलाओं सहित ग्रामवासियों ने महिला शसक्तीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कि गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। ग्राम कि महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अपने अतिथि उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने महिलाओं कि एकजुटता एवं शसक्तीकरण के प्रति जागरूकता को देखकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को कहा कि आज की महिला किसी से भी कम नहीं है। आज महिला विकास के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है। आज समय की मांग है कि प्रत्येक माहिला को शिक्षा लेना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बेटियां अपने को मजबूत करें, यह उनका लक्ष्य होना चाहिए। आवाज को दबाना नहीं, बल्कि अपने आवाज को उठाना सीखें। महिला सशक्तिकरण व बेटियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात गांव के विभिन्न मोहल्लों में जागरूकता रैली निकाली गई जहां महिलाओं ने गांव के लोंगो को जुआ, सट्टा, एवं शराब सहित नशीली पदार्थों से दूर रहन...

राज्य सरकार के बजट निराशाजनक जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू

चित्र
मुंगेली / जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में बजट को खामियां बताई। इस बजट में राज्य सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट कि बात कही भी नही है। रोजगार में भी संविदा कर्मचारी की नियमित्तीकरण की बात नही कही गई। शराब बंदी की कोई बात नही कि गई।आवास के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नही है। हिला समूहों के लिए मशरूम ट्रेनिंग के बाद उनके उद्पाद के बिक्री के लिए मार्केट की कोई बात नहि कही गई। किसानों के लिए कोई प्रावधान नहि बायो फर्टिलाइजर की बात नहि। 32 स्कूल को हिंदी मीडियम करने की बात कही गई है,, इंग्लिश मीडियम स्कूल को मैनेज मेंट नही कर पाये व महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास सहारा संस्था पेंडाराकापा मुंगेली के द्वारा किया गया सम्मान

चित्र
मुंगेली / खबर है कहा जाता है की नारी का सम्मान ही अच्छे व्यक्ति का पहचान है महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गाया जिसमे आसपास के समस्त(लगभग 300 ) महिलाएं सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया  गया तत्पश्चात परियोजना संचालक अजहर खान द्वार महिलाओं को समाज में एक विशेष स्थान प्राप्त करने हेतु सरकार द्वार चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गईl  विकास सहारा संस्था पेंडाराकापा मुंगेली के द्वारा किया गया सम्मान जिला अस्पताल ICTC के काउंसलर दिलीप बसंत एवं अनिता शुक्ला जी द्वार उपस्थित समस्त महिलाओं को  TB,HIV और AIDS जैसी गंभीर समस्यायों की संपूर्ण जानकारी दी गई  एवं जिला अस्पताल में आकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय संबंधी  परामर्श प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया l कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया जिनमे शीतल ताम्रकार , संतरा बंजारा , एवं राजकुमारी पटले, शामिल रहे l कार्यक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, कुर्सी दौ...