बिलासपुर मंडल के अधीक्षण अभियंता ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

मुंगेली // लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर मंडल के अधीक्षण अभियंता श्री आर के गेंदले आज जिला मुख्यालय मुंगेली पहुॅचे। तत्पश्चात् उन्होंने विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत कारी डोंगरी के आश्रित विस्थापित वन ग्राम, सांभर धशान, बाकल, बोकरा कछार में लगे सोलर के पाइप लाइन एफ एच टी सी के कार्यों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर घरेलू नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा है। 


ताकि लोगों को घर पर ही शुद्ध पेयजल मिल सके। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली द्वारा लोरमी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कारीडोंगरी के आश्रित ग्राम सांभर धसान, बाकल, बोकरा कछार में शत प्रतिशत एफ एच टी सी किया गया है। जहां सौर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अन्य गांवों में हो रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया,  लोरमी विकास खण्ड के सब इंजीनियर आई एस कश्यप भी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️