क्रिकेट समापन के अवसर पर विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान की- जिला पंचायत सदस्य - शीलू साहू

मुंगेली // क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने ग्राम पँचायत ढबहा में क्रिकेट फायनल समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुई। आदर्श क्रिकेट क्लब ढबहा आयोजन समिती द्वारा गुलाल व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किये गये। अपने उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने मंच से खिलाड़ियों को खेल खिलाड़ी जिंदाबाद के नारे लगाएं, खिलाड़ियों को बताया कि खेल का हमारे जीवन में एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए क्योंकि खेल हमारे दिमाग व शरीर को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। 

जिला पंचायत शीलू साहू ने ग्राम  ढबहा के क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला बुलंद

तथा जीवन में खेल महत्वपूर्ण हिस्सा है। फायनल मैच के विजेता रहे बोधापारा टीम को प्रथम पुरस्कार 11101/- एवं 🏆कप तथा उपविजेता क्रिकेट टीम ढबहा को 5101/एवं 🏆कप आयोजन समिती एवं अतिथीयों के द्वारा पुरुष्कृत किये गये। इस अवसर पर जनपद सदस्य शैलेंद्र तिवारी सरपंच अंजू ईश्वर सोनी, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य, लक्ष्मी ठाकुर, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद राजपूत, रम्मन सिंह, राकेश साकेत, सोहन सिंह, भावेश सिंह, हेम सिंह, मनोज सिंह, सहित खिलाड़ी व दर्शकगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️