बिजली की गंभीर समस्या को देखते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के पहल से ग्राम शुक्लाभाठा में ट्रांसफार्मर लगा

 मुंगेली / बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं फास्टरपुर स्थित ग्राम शुक्लाभाटा में लगभग एक माह से ट्रांसफार्मर खराब था जिससे सभी ग्रामवासी बिजली नही होने से बड़ी , समस्या का सामना करना पड़ रहा था विद्यार्थियों को  पढ़ाई में भी कठिनाई हो रहा था ग्रामीणों द्वारा बार बार आवेदन देने के बावजूद भी विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा था जब युवाओं द्वारा इसकी सूचना मुंगेली युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू को दी गई जिससे उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अपने टीम के साथ बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया जिसे अधिकारी द्वारा तुरंत ही संज्ञान में लिया गया और तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया गया।


युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष की अनोखी पहल ग्राम वासियों के लिए बने मसीहा

जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा सोमवार को गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया जिसके बाद ग्राम वासियों को बिजली के समस्या राहत मिली वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू का आभार व्यक्त किया। हमने संबंध में अजय साहू से बात किए तब उनके कहना है कि मैं सदा जनहित पर ही काम करूंगा लोगों की समस्याओं की शासन प्रशासन तक अवगत करा कर लोगो की समस्याओं से छुटकारा दिलाऊंगा ग्राम वासियों के लिए राहत भरी खबर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️