बड़ी खबर निकल कर सामने आई है इस वक़्त महामारी से गुजर रहे लोग ऐसे समय में सोनकर कॉलेज मुंगेली द्वारा प्राइवेट परीक्षार्थीयों से बैठक व्यवस्था के नाम पर वसूला जा रहा है मोटी रकम यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र छात्राओं का नहीं सुन रहे गुहार मुंगेली प्रशासन भी मौन l

मुंगेली / खबर है मुंगेली जिला मार्ग रायपुर रोड स्थित सोनकर कॉलेज की प्राइवेट छात्र छात्राओं से परीक्षा अवैध राशि  1000 से 2500₹ लिया जा रहा है हमने इस संबंध में छात्र छात्राओं से बात की तो उनके द्वारा बताया गया की परीक्षा फार्म  ऑनलाइन करते समय समस्त फीस  राशि लोक सेवा केंद्र में  भुगतान कर दिये ज़ब परीक्षा फार्म एवं आवश्यकता दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करने के लिए आये है।


तो  बाबू के द्वारा 1000₹ मांग किया गया हमारे पास पैसा नहीं है बोलने पर हमारे आवेदन को फेक दिया गया यह कह कर बिना 1000₹,का जमा नहीं होगा जिससे शिकायत करनी है करलो ऊपर से हमारे पास आदेश है बोल डराया गया जिससे हम लोग अपने भविष्य के डर से(कला -1000, विज्ञान -2500₹) 1000 से  -2500₹ देकर फार्म जमा किये है।


परीक्षा फीस एक बहाना सोनकर कॉलेज के लिए बनी पैसे कमाने का जरिया



देखें अवैध फीस लेते हुए फोटो

बतायें उसके बाद हमने इस संबध में कॉलेज प्रशासन से बात की लेकिन कॉलेज कुछ भी कहने से बच रहे हमने फोन पर इसकी जनकारी यूनिवर्सिटी से भी  ली परीक्षा प्रभारी ने बताया की समस्त परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान हो रहा है कॉलेज को किसी भी प्रकार का नगद राशि नहीं लेना है यदि कोई कॉलेज ले रहा है तो गलत है जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही परीक्षार्थियों ने कॉलेज द्वारा वसूले गये अवैध  राशि को वापस करने की मांग की हैl


 अब देखना यह है की कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहे इस समय परीक्षार्थियों के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन न्याय कर पाता है या फिर मौन धारण रहकर कॉलेज के साथ देकर  अवैध राशि वसूली में हौसला बढ़ाएगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️