लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही निविदा टेंडर की खुली पोल अपने हितैषी लोगों को किया जा रहा है बंदरबांट जिले के उच्च अधिकारी मौन।।
मुगेली //खबर है कि विगत कुछ दिन पहले लोकनिर्माण विभाग मे पेंटिंग मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदारो से कार्य लेने के लिए संविदा निकाली गई थी जिसे टीएल बैठक मे पारित कर जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रचार प्रसार हेतु सौपा जाना था मगर वही जिला जनसंपर्क अधिकारी एस आर लहरे से मिलि जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि मुझे इस संबंध मे कोई जानकारी नही मिली है वही आपको पता दे कि लोकनिर्माण विभाग के द्वारा गुप चुप तरिके से अपने हितैषी ठेकेदार को कामो का बंडलबाट किया जा रहा है इसी तथ्य मे स्थानीय ठेकेदार द्वारा निविदा प्रपत्र दिए जाने पर टेंडर के लिए आवेदन किया गया था
परन्तु दिनांक 05/01/22 तक आवेदन सहित जमा किया गया राशी का रसीद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा नही दिया गया है वही इस संबंध मे लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे ई ई द्वारा इस आवेदन पे रोक लगाया है कहते हुए जवाब दिया गया लोकनिर्माण विभाग के ऐसे मंसूबे से सीधे पता चलता है
लोक निर्माण विभाग में मची है लूट मुंगेली जिले के उच्च अधिकारी मौन
कि अपने हितैषी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की नियत से गलत कारनामे अजमा रहे है जिसपर कोई भ्रष्टाचार का की आशंका बनी हुई है अब यह देखा जाएगा की क्या लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ए के चौरसिया द्वारा अपने प्रिय ठेकेदार से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करेगा या थेकेदार की टेंडर रद्द करके नियमानुसार ठेकेदार को टेंडर दिया जायेगा
लोकनिर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही अपने हितैषी ठेकेदार को गुप चुप तरिके से दिया जा रहा कार्यो का टेंडर
लोक निर्माण विभाग भवनो रंग रंगाई पुताई एवं डिस्टेंपरिंग कार्य के लिए निविदा दिनांक 05/01/ 2022 की रखी गई थी इसमें लोक निर्माण विभाग की अधिकारियों के द्वारा अपने कुछ हितैषी लोगों को टेंडर का लाभ दिया गय। यह टेंडर सूत्रों के मुताबिक से ज्ञात हुई है कि इसकी राशि लगभग तीन करोड़ की आंकड़ा लगाई जा रही हैं
अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस खबर के बाद संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं करती है या कागजी लिखापोती
ठेकेदारों के द्वारा बताया जा रहा है नियम अनुसार निविदा के लिए समय सीमा पर आवेदन करने पर भी विभाग के द्वारा ठेकेदारों को निविदा परिपत्र नहीं किया जा रहा संबंधित अधिकारियों के द्वारा नियमों का उड़ाई जा रही है धज्जियां।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें