संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुणवत्ताहीन नाली निर्माण करके मनरेगा की राशि डकारने की फिराक में ग्राम पंचायत करही व जनपद के ऊच् अधिकारी

चित्र
मुगेली / पूरा मामला मुंगेली जिले से मुंगेली ब्लॉक के  ग्राम पंचायत करही का है जहां लगभग 200 मीटर नाली निर्माण कार्य के लिए मनरेगा के तहत लगभग तीन  लाख के करीब राशि पारित हुई है जिसके तहत ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी द्वारा किया जा रहा है जिसमें देखा जाए तो कांक्रीट व सरिया सीमेंट की मिलावटो  में गुणवत्ता हीन नजर आ रही है जानकारी मिलने पर  इस संबंध में मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो मटेरिया सामग्री में लगने वाले सरिया  व सीमेंट को कम मात्रा में डाला जा रहा है। भ्रष्ट नाली निर्माण भ्रष्ट सरपंच संतोष यादव  जिस संबंध में संबंधित इंजीनियर मनोज  पटेल से बात किया गया तो तत्काल कार्यस्थल पहुंचकर उनके द्वारा कहा गया कि हम कार्य इंस्ट्रूमेंट के जरिए ही कर रहे हैं जितनी मात्रा में मटेरियल डालना है सब इंस्ट्रूमेंट में है उसी के अनुसार ही मटेरियल डाल रहे हैं  वही इंजीनियर पटेल को इंस्ट्रूमेंट दिखाने के लिए कहां गया तो उनके द्वारा सीधे कह दिया गया कि मैं अपनी पीओ व उच्च अधिकारियों से पूछ कर के इंस्ट्रूमेंट दिखा दूंगा कहत...

जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र मुंगेली के पदोन्नत संयुक्त संचालक को दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
  मुगेली / /  छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा मुंगेली द्वारा आज संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र मुंगेली के पदोन्नत संयुक्त संचालक श्री एम. एल कुसरे को भावभीनी विदाई दी गई। श्री कुसरे का विदाई समारोह का आयोजन जिला कलेक्ट्रोरेट के मनियारी सभा कक्ष में किया गया हैं  संघ के पदाधिकारियेां ने जिले में श्री कुसरे की चार साल की विभागीय एवं संघ में दिये गये योगदान की सराहना करते हुए उन्हे पुष्पगुच्छ, साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संघ के संरक्षक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आर के तम्बोली, डिप्टी कलेक्टर द्वय सुश्री रजनी भगत एवं सुश्री निकिता मरकाम, संघ के महासचिव एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री रूपेश पाठक, संघ के सचिव एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति अभिलाषा बेहार, संघ के प्रवक्ता श्री महादेव यादव, तहसील कोषाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण दुबे, कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला योजना सांख्यायिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जे. एल परते, श्री किशोर राजपूत, श्री एस आर लहरे सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के...

सड़क हादसे के घायलों को गोल्डन आॅवर में अस्पताल पहुॅचाने वाले गुड सेमेरिटन व्यक्ति को मिलेगा पाँच हजार रूपये

चित्र
मुंगेली // सड़क दुर्घटना में घायलों की जीवन बचाने के लिए जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से सड़क हादसे के घायलों को  गोल्डन आॅवर में अस्पताल पहुॅचाने वाले व्यक्ति के लिए गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई  है। इस योजना के तहत घायलों को  गोल्डन आवर में अस्पताल पहुॅचाने वाले व्यक्ति को पाँच हजार रूपये की राशि दी जाएगी।   कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विगत दिनों आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि मोटरयान अधिनियम के अनुसार दुर्घटना के बाद एक घंटे यानि गोल्डन ऑवर काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने पर मृत्यु को टाला जा सकता है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को कानूनी संरक्षण दी जाती है। यदि गुड सेमेरिटन व्यक्ति पीड़ित व्यक्ति को सीधे अस्पताल ले जाता है, तो अस्पताल प्रबंधन पूरी जानकारी संबंधित थाने को देगा। डॉक्टर की पुष्टि उपरांत गुड सेमेरिटन को आधिकारिक लैटर पैड पर पावती दी जाएगी। जिसमें घायल व्यक्ति को अ...

लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारी पत्रकारों को कहता है भ्रष्ट देखिए खास खबर

चित्र
मुंगेली  /  बीते कुछ दिनों पहले फर्जी टेण्डर की मामला सामने आया था। जिसमे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अरविंद चौरसिया के द्वारा बगैर कोई इश्तिहार व समाचार संकलन करवाए बिना अपने हितेषी  लोगों को गुपचुप तरीके से टेंडर दिया गया था। इसी संबंध को लेकर मीडिया कर्मी के द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में  जानकारी लेने के लिए जिला कार्यालय का चक्कर काट रहा था मगर अधिकारी के कार्यालय में नहीं मिलने पर पत्रकार द्वारा उनसे टेंडर के मामले की जानकारी के लिए फोन से संपर्क किया गया तो जिलाधिकारी अरविंद चौरसिया द्वारा पत्रकारों पर टिप्पणी करते हुए कहा गया कि तुम सब पत्रकार लोग को जानता हूं किस टाइप के होते हो सब भ्रष्ट होते हैं  भ्रष्ट अधिकारी अरविंद चौरसिया पत्रकारिता जगत को देता है गाली  ऐसे कहते हुए सभी पत्रकारों पर ब्लेम लगा कर पत्रकारिता को गाली देने का हिमाकत कर दिए वही देखा जाए तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अरविंद चौरसिया हफ्ते में कुछ ही दिन कार्यालय में नजर आते हैं ऐसा मानो की बाकी कुछ दिनों के लिए वह ईद का चांद हो जाते हैं क्या पत्रकारिता को भ्रष्ट कहते हु...

कलेक्टर ने किया जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार का स्थानांतरण

चित्र
मुंगेली // कलेक्टर अजीत वसंत ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को उनके वर्तमान कार्यालय से अन्य तहसील कार्यालायों में आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से स्थानांतरण किया है  उन्होने तहसील कार्यालय मुंगेली में पदस्थ तहसीलदार  छाया अग्रवाल को तहसीलदार, तहसील कार्यालय लोरमी, तहसील कार्यालय लोरमी में पदस्थ तहसीलदार  लीलाधर ध्रुव को अतिरिक्त तहसीलदार तहसील कार्यालय मुंगेली, तहसील कार्यालय मुंगेली में पदस्थ नायब तहसीलदार  दिलीप कुमार खाण्डे को प्रभारी तहसीलदार तहसील कार्यालय लालपुर और प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर तहसील कार्यालय लालपुर थाना तहसील में पदस्थ सुश्री निकिता मरकाम को जिला कार्यालय मुंगेली में स्थानांतरण किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।  

बड़ी खबर निकल कर सामने आई है इस वक़्त महामारी से गुजर रहे लोग ऐसे समय में सोनकर कॉलेज मुंगेली द्वारा प्राइवेट परीक्षार्थीयों से बैठक व्यवस्था के नाम पर वसूला जा रहा है मोटी रकम यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्र छात्राओं का नहीं सुन रहे गुहार मुंगेली प्रशासन भी मौन l

चित्र
मुंगेली / खबर है मुंगेली जिला मार्ग रायपुर रोड स्थित सोनकर कॉलेज की प्राइवेट छात्र छात्राओं से परीक्षा अवैध राशि  1000 से 2500₹ लिया जा रहा है हमने इस संबंध में छात्र छात्राओं से बात की तो उनके द्वारा बताया गया की परीक्षा फार्म  ऑनलाइन करते समय समस्त फीस  राशि लोक सेवा केंद्र में  भुगतान कर दिये ज़ब परीक्षा फार्म एवं आवश्यकता दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करने के लिए आये है। तो  बाबू के द्वारा 1000₹ मांग किया गया हमारे पास पैसा नहीं है बोलने पर हमारे आवेदन को फेक दिया गया यह कह कर बिना 1000₹,का जमा नहीं होगा जिससे शिकायत करनी है करलो ऊपर से हमारे पास आदेश है बोल डराया गया जिससे हम लोग अपने भविष्य के डर से(कला -1000, विज्ञान -2500₹) 1000 से  -2500₹ देकर फार्म जमा किये है। परीक्षा फीस एक बहाना सोनकर कॉलेज के लिए बनी पैसे कमाने का जरिया देखें अवैध फीस लेते हुए फोटो बतायें उसके बाद हमने इस संबध में कॉलेज प्रशासन से बात की लेकिन कॉलेज कुछ भी कहने से बच रहे हमने फोन पर इसकी जनकारी यूनिवर्सिटी से भी  ली परीक्षा प्रभारी ने बताया की समस्त परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भ...

महोत्सव के दूसरे दिन माता की भव्य जागराता समाज के लोगों द्वारा भरपूर लिया आनंद

चित्र
मुंगेली // देवांगन समाज द्वारा पांच दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे माता परमेश्वरी महोत्सव के द्वितीय दिन 06 जनवरी को माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर माता की भव्य जागराता किया गया। माता महोत्सव की दूसरे दिन श्रद्धालु खुशी में झूमते नजर आए  इस दौरान मादर की थाप, घुघरूओं की खनक, मधुर स्वर लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार रहा। बिलासपुर के किशोरी जु जागरण ग्रुप द्वारा रंगारंग शानदार प्रस्तुति दी। किशोरी जु जागरण ग्रुप के गायक प. गौरव जोशी, श्याम दीवाना ईशु एवं गायिका आभा बाजपेई ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दिया। जिसे देख समाज के लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान ढोलक पर चंद्रकांत विश्वकर्मा,मुकेश,  ऑर्गन पर आशीष प्रधान, पेड़ पर संजय गन्धर्व , गिटार पर रवि देवांगन रहे। इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता), युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही निविदा टेंडर की खुली पोल अपने हितैषी लोगों को किया जा रहा है बंदरबांट जिले के उच्च अधिकारी मौन।।

चित्र
मुगेली //खबर है कि विगत कुछ दिन पहले लोकनिर्माण विभाग मे  पेंटिंग मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदारो से कार्य लेने के लिए संविदा निकाली गई थी जिसे टीएल बैठक मे पारित कर जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रचार प्रसार हेतु सौपा जाना था मगर वही जिला जनसंपर्क अधिकारी एस आर लहरे से मिलि जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि मुझे  इस संबंध मे कोई जानकारी नही मिली है वही आपको पता दे कि लोकनिर्माण विभाग के द्वारा गुप चुप तरिके से अपने हितैषी ठेकेदार को कामो का बंडलबाट किया जा रहा है इसी तथ्य मे स्थानीय ठेकेदार द्वारा निविदा प्रपत्र दिए जाने पर टेंडर के लिए आवेदन किया गया था परन्तु दिनांक 05/01/22 तक आवेदन सहित जमा किया गया राशी का रसीद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा नही दिया गया है वही इस संबंध मे लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे ई ई द्वारा इस आवेदन पे रोक लगाया है कहते हुए जवाब दिया गया लोकनिर्माण विभाग के ऐसे मंसूबे से सीधे पता चलता है  लोक निर्माण विभाग में मची है लूट मुंगेली जिले के उच्च अधिकारी मौन कि अपने हितैषी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की नियत से गलत ...