गुणवत्ताहीन नाली निर्माण करके मनरेगा की राशि डकारने की फिराक में ग्राम पंचायत करही व जनपद के ऊच् अधिकारी
मुगेली / पूरा मामला मुंगेली जिले से मुंगेली ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही का है जहां लगभग 200 मीटर नाली निर्माण कार्य के लिए मनरेगा के तहत लगभग तीन लाख के करीब राशि पारित हुई है जिसके तहत ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी द्वारा किया जा रहा है जिसमें देखा जाए तो कांक्रीट व सरिया सीमेंट की मिलावटो में गुणवत्ता हीन नजर आ रही है जानकारी मिलने पर इस संबंध में मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो मटेरिया सामग्री में लगने वाले सरिया व सीमेंट को कम मात्रा में डाला जा रहा है। भ्रष्ट नाली निर्माण भ्रष्ट सरपंच संतोष यादव जिस संबंध में संबंधित इंजीनियर मनोज पटेल से बात किया गया तो तत्काल कार्यस्थल पहुंचकर उनके द्वारा कहा गया कि हम कार्य इंस्ट्रूमेंट के जरिए ही कर रहे हैं जितनी मात्रा में मटेरियल डालना है सब इंस्ट्रूमेंट में है उसी के अनुसार ही मटेरियल डाल रहे हैं वही इंजीनियर पटेल को इंस्ट्रूमेंट दिखाने के लिए कहां गया तो उनके द्वारा सीधे कह दिया गया कि मैं अपनी पीओ व उच्च अधिकारियों से पूछ कर के इंस्ट्रूमेंट दिखा दूंगा कहत...