स्कूली बच्चओ की शिकायत पर शिवसेना ने प्राथमिक शाला बुन्देली के मध्यान भोजन का किया निरीक्षण
मुंगेली / खबर है मुंगेली जिला से कुछ ही दूर महज ग्राम पंचायत बुंदेली कि शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में कुपोषण युक्त भोजन परोसा जा रहा था जिसकी सूचना बच्चओ के द्वारा शिवसेना मुंगेली की कार्यकर्तओ और जिला प्रवक्ता सेवक चंद्राकर को मिली जिसके बाद शिव सैनिकों ने अपने पदाधिकारियों से बात कर कार्यवाही करने को ली गई निर्णय बच्चओ के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होते देख शिव सैनिकों ने आगे कदम उठाया और जिला प्रवक्ता सेवक चंद्राकर नेतृत्व में स्कूल के शिक्षक श्रीमान दशरथलाल कल्याण और मध्यान भोजन संचालन कर्ता एवं समिति अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू और सरपंच प्रतिनिधि मनहरण चंद्राकर के साथ बैठक लिया गया
मुंगेली इकाई शिव सैनिक की अनोखी पहल
बैठक में बच्चों की शिकायत के बारे में चर्चा किया गया साथ में मध्यान भोजन का भी निरीक्षण वहां की शिक्षक के साथ किया गया जिसमें खराब सब्जी के साथ साथ कम मात्रा में भोजन सामग्री पाया गया। जिस बात को बैठक में रखा गया तो संचालन कर्ता के द्वारा गलती सुधारने का आश्वासन दिया गया। जिस बैठक में उपस्थित शिवसेना जिला प्रवक्ता सेवक चंद्राकर, शिक्षक श्री दशरथ लाल कल्याण, सरपंच प्रतिनिधि श्री मनहरण चंद्राकर, मध्यान भोजन संचालक श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू के साथ-साथ शिवसेना कार्यकर्ता ग्राम प्रमुख महावीर चंद्राकर,रोहित चंद्राकर,मीडिया प्रभारी इंद्र यादव,आशीष मानिकपुरी, मनीराजकुमार चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर,मुंगेली ब्लॉक सचिव सुरेन्द्र साहू,मनी सुखदेव चंद्राकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें