सभी सतनामी समाज को एक होकर और सभी संगठनों को एक होकर लड़ने की आवश्यकता है सबसे पहली यह बात है कि सभी संगठन एक हो जाएं तब होगी

Rupend kumar 

State head  C G 

Mo 8461910061

मुंगेली/ आज हम सभी सतनामी समाज को एक होकर और सभी संगठनों को एक होकर लड़ने की आवश्यकता है सबसे पहली यह बात है कि सभी संगठन एक हो जाएं तब होगी  न्याय सभी सतनामी संगठन व हमारे छोटे बड़े संगठनों को एक साथ बैठकर विचार करने की अति आवश्यक है इस बार किसी संगठनों को नहीं चलेगा चलेगा तो सभी संगठनों को ही चलेगा और सभी सतनामी समाज भाइयों का चलेगा सभी सतनामी भाइयों का बात ही माना जाएगा और सतनामी भाइयों के मान सम्मान और अधिकार के लिए यह जंगी आंदोलन की तैयारी की जाएगी

ग्राम माचा भाट ( भाटापारा) की घटना जैत खाम को असामाजिक तत्वों ने 28 मार्च को किया क्षति ग्रस्त 

लगातार सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को किया जा रहा  अपमान आइए एक नजर डालें

1/झाझपुरी मेे जैत खाम को उखाड़ दिया गया सतनामी समाज आंदोलित हुआ तब जाकर नवीन जैत खाम की स्थापना हुई ,

2/ रसोटा जिला बलौदा बाज़ार मेे जैत खाम तोड़ दिया गया ,पुनः समाज के लोग आंदोलित हुए तब जाकर जैत खाम स्थापित हुआ 

3/ मिनी माता  चौक बिलासपुर मेे  नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ी करन के दौरान मिनी माता छाया चित्र लगा हुआ चौक को तोड़ दिया जिसका निर्माण आज तक नहीं किया गया बिलासपुर मेे आज भी मिनी माता का होर्डिंग्स जीर्ण अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई है 

4/ नवीन विधान सभा भवन से मिनी माता जी के नाम गायब ,

5/ बांगो हसदेव बांध के होर्डिंग से मिनी माता जी के नाम गायब 


6/ धरमपुरा मेे गुरु द्वारा तोड़ा जाना सतनामी समाज के महिला बुजुर्गो के उपर लाठी चार्ज कर के अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना  

7/ धरमपुरा के जैत खाम को मध्य रात्रि में   आग लगा देना  

धरमपुरा मामले में 19 दिन आंदोलन करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला 

8/ ग्राम मांचा भाट मेे होली दहन के रात्रि जैत खाम परिसर में होली जलाई गई इसी दौरान हमारे आस्था के केंद्र सेत खाम को तोड़ फोड़ किया गया 


ना जाने ऐसे अनेकों घटना सतनामी समाज के साथ हुई लगातार हमारे आस्था के केंद्र को ठेस पहुंचा रहे हम केवल मुक दर्शक बने देख रहे  साथियों हम सबको चिंतन करने जी जरूरत है पिछले दो साल की अवधि में जातिवादी मानसिकता चरम पर पहुंच गई है एक बार जरूर विचार करे  आपके समाज के आरक्षित सीट से विधान सभा/ लोक सभा  जीत के पहुंचने वाले  नेता लोगो को जरुर बताए और पूछे  आपके राज मेे समाज की दशा और दिशा है किस ओर जा रही है समाज में कई प्रकार का आंदोलन चला मगर समाज के लिए विकास के लिए हुआ क्या वहीं के वहीं हैं और रही बात यह है कि हम लोग सबसे पीछे की ओर चलते जा रहे हैं हम लोग समाज को अपने ही लोग बर्बाद करने में तुले हुए हैं राजनीति का तवा सेकने के लिए जुड़े हुए हैं अभी सभी सतनामी समाज को किसी का बात नहीं मानते हुए आकर लड़ना होगा







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️