निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं- कलेक्टर श्री एल्मा
Rupendra kumar
C G mo846191 0061
मुंगेली / कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अधोसंरचना एवं निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।उन्होने निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने निर्माण स्थल पर कार्य का नाम , स्वीकृत राशि, निर्माण की अवधि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए सूचना पटल लगाने तथा लगातार भ्रमण कर निर्माण कार्यो का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सांसद एवं विधायक मद से स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन कार्यो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय के मुंगेली के खर्राघाट में सांसद मद से सास्कृतिक मंच का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में उन्होने संबंधित निर्माण एंजेसी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने स्वास्थ्य विभाग के स्वीकृत उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेश सेंटर और स्टाॅफ क्वाटरो के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने स्वीकृत कार्यो को अति शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया को ग्रीष्म ऋतु के पूर्व खराब हेंडपंपों, नल जल योजना और विभिन्न जल स्त्रोतों का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने लोक निर्माण विभाग के स्वीकृत और निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जलसंसाधन विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अंतर्गत निर्माण कार्यों के स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति, आबंटन, व्यय राशि, पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रति सप्ताह कार्यो की प्रगति के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज, जलसंसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री सलीम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंन्ता श्री पी. के. शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.के.चैरसिया, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर के. भूआर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तीवारी सहित सभी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें