संसदीय सचिव दयाल दास बंजारे की युवा कांग्रेसी मुंगेली की टीम ने पुष्पगुछ से स्वागत की गई
रूपेंद भास्कर
मुंगेली :- प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इन दो वर्षों में छत्तीसगढ़ शासन की उपलब्धियों के विषय मे* जानकारी देने हेतु एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने आये *नवागढ़ विधानसभा के यशस्वी विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे के आगमन पर युवा कांग्रेस मुंगेली एवं NSUI* के द्वारा स्वागत किया गया जिसमें लक्ष्मीकांत भास्कर अजय साहू मंजीत रात्रे,दीपक चंद्राकार ,राहुल यादव NSUI* के नेतृत्व में हुआ एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मितेश चन्द्राकर,अजय यादव,प्रिंस यादव,मनोज सोनकर,अविनाश बंजारे,रघुवेन्द्र खांडे,मुकेश पात्रे,धनेश्वर पठारी,चूड़ामणि साहू,चन्द्रभान खांडे,किसन खांडे,ओमप्रकाश चन्द्राकर,टिंकू खांडे, दिलेश्वर टण्डन,नानू यादव,रवि,छोटू,राम,अनिल,मनोज,दुर्गेश,अनुराग,टील्ली,चुटील,शिवराज,विकास सहित अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें