छत्तीसगढ़ सरकार को भूपेश बघेल के नेतृत्व में 2 वर्ष पूर्ण होने पर जन-सम्मान समारोह आयोजित कर जन सम्मान करेंगे कांग्रेसी*
रूपेंद भास्कर
मुंगेली - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल 17 दिसम्बर को पूर्ण हो रहा है , इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश के सभी जिला, नगर एवं ब्लाक मुख्यालयों में जन-सम्मान समारोह का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया है।
इसी तरह मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस भवन मुंगेली में जन-सम्मान समारोह आयोजित कर आमजनों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही जिले के ब्लाक लोरमी, मुंगेली, डिण्डौरी, जरहागांव, पथरिया में भी ये कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार विगत 2 वर्षों में प्रदेश के गरीब-किसानों-मजदूरों सहित आम जनों के आर्थिक उत्थान हेतु कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें