एक गैंग बनाकर रेकी कर के खेत में लगे मोटर पंप एवं मोटरसाइकिलओं को चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ आरोपियों को गिरफ्तार
रूपेंद भास्कर मुंगेली
मो 8461910061
मुंगेली जिला में सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक गैंग बनाकर रेकी कर के खेत में लगे मोटर पंप एवं मोटरसाइकिल ओं को चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ आरोपियों को गिरफ्तार कर ढाई लाख रुपए का सामान किया जप्त
13 चोरी के प्रकरणों का निराकरण करने में पुलिस हुई काम्या आपको बता दें इन दिनों मुंगेली कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चोरों चक्कू पर त्वरित रूप से कार्रवाई की जा रही है यही वजह है कि लगातार छोटे बड़े मामलों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रहे चोर जिसमें खेतों में लगे संभल सिविल पंप की छोरी सहित मोटरसाइकिल जैसे सामानों को पलक झपकते गायब करने में कामयाब गिरोह का भंडाफोड़ करते सिटी कोतवाली निरीक्षक विश्वजीत सिंह की अगुवाई में किया गया
Vo 19 से 25 वर्ष के शातिर युवा चोरों द्वारा गैंग बनाकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के सुनसान जगहों पर लगे ट्यूबवेल से मोटर निकालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था इस दौरान ऐसे ही सुनसान सड़कों पर खड़े मोटरसाइकिल ऊपर भी इस गैंग के द्वारा हाथ साफ किया जा रहा था लगातार थाने में दर्ज हो रहे चोरी के प्रकरणों पर संज्ञान लेते हुए सिटी कोतवाली निरीक्षक विश्वजीत सिंह के द्वारा इन चोरों को पकड़ने प्लान बना कर सतत निगरानी की गई इस दौरान सूचना संकलन करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर मुंगेली के आसपास के क्षेत्रों में कुछ लोग मोटर पंप बेचने की फिराक में घूम रहे थे सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सुजीत सही अपनी टीम के साथ पंडरिया रोड में वैष्णव फॉर्म हाउस के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने कुछ संदिग्ध लड़कों को खड़े हुए देखा पुलिस को देख कर वे भागने की कोशिश करने लगे इस बात से छक्का सुई इन लड़कों पर मंडराने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर लड़कों से पूछताछ की गई तो उन्होंने टालमटोल जवाब देते हुए पुलिस को बरगलाने की कोशिश की इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने पर आकाश सिंह एवं पुष्पेंद्र साहू ने अपने गैंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया इस दौरान चोरों द्वारा बताए गए निशानदेही पर 8 नग मोटर पंप दो मोटरसाइकिल एवं केबल वायर बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत लगभग ₹180000 है इन चोरों पर 5 बटा 2020 धारा 411 4 389 भादवी का दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया आपको बता दें कि सभी प्रकरणों में जप्त किए गए सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है जिसको पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है पुलिस के अनुसार कुछ लड़के इस गैंग के हैं जिन्हें अब तक पकड़ा नहीं गया है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें