अधिकारीयों की मिलीभगत में चलाया जा रहा अवैध चखना सेंटर पत्रकार द्वारा जानकारी मांगने पर संबंधित अधिकारी द्वारा अभद्र बातें कही
मुंगेली// इस समय पूरा देश कोरोना महामारी में जुझती नजर आ रही हैं तो वहीं एक तरफ कुछ लोग लापरवाही करने में बाज नहीं आ रहे हैं राज्य शासन एक तरह से आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए पूरे राज्य में शराब भट्टी को खोलने की अनुमति दिया है मगर वही शराब भट्टी के आसपास कोई है चखना सेंटर खोलने का आदेश व इस तरह की कोई बात नहीं कही है फिर भी अधिकांश शराब भट्टी के सामने चकना सेंटर खोल कर शासन की आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में असमर्थ है ऐसे मामलों पर कार्यवाही नहीं होने पर अधिकारियों एवं चकना सेंटर वालों का सांठगांठ वह मिलीभगत का मसला समझ में आता है जितना शराब भट्टी में भीड़ लगता है उससे कहीं ज्यादा भीड़ चखना सेंटरों पर लगता है जहां कई खान पान की चिजे खराब हो जाता है जिसको खाने से स्वास्थ्य खराब होने का तो खतरा रहता है।
वही जिला मुंगेली शराब भट्टी नंबर दो कमता के सामने अवैध तरीके से चखना सेंटर संचालित कर धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं जिसमें यहां की सामग्री खाने पीने से कोरोना का संक्रमण बढ़ने का ज्यादा चांस है जिस पर जिला आबकारी अनुभाग अधिकारी दीपमाला नामदेव से जानकारी लेने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि चकना सेंटर ।अधिकारियों के संरक्षण में चलाया जा रहा है अधिकारियों से जितनी बार पूछा जाए इस संबंध में उतनी बार कार्यवाही का आश्वासन तो दे दिया जाता है मगर कार्यवाही का नामोनिशान भी नहीं होता पिछले कई बार तो पूर्व अधिकारियों के द्वारा चकना सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही कर सेंटर बंद किया गया था मगर अभी की स्थिति इस संक्रमण की वजह से इतनी गंभीर होने के बावजूद वर्तमान अधिकारियों के द्वारा चखना सेंटरों एवं संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिससे जिला प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल उठती नजर आ रही है वहीं इस मामले की जानकारी के लिए दैनिक दबंग दुनिया के पत्रकार के द्वारा नवनियुक्त आबकारी अनुभाग अधिकारी दीपमाला नामदेव मैडम के पास गया था वा उक्त चकना सेंटर के संबंध में अधिकारी से पूछा गया तो पत्रकार को अभद्रता से जवाब मिला अधिकारी द्वारा दबंग दुनिया के पत्रकार को गंदी गंदी एवं जातिगत गाली गलौज भी दिया गया जिससे जिला प्रशासन की कारवाही पर तो सवाल उठ रही है अतः नया अधिकारी की मुंगेली प्रभार लेते ही पत्रकारों के खिलाफ दबंगाई सुरु हो गई है
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी वी डी लहरे से पुछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मैडम अभी नया आई है मै उनसे बात करके जानकारी लेता हूँ व चखना सेंटर के लिए हम कोई आदेश नही दिए हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें