गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण व श्रमदान

 



गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण व श्रमदान

मुंगेली (पथरिया)// नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन दिनों 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है बिलासपुर जिला युवा समन्वयक के राहुल सैनी के निर्देशानुसार पथरिया ब्लॉक के नेशनल यूथ वालेंटियर अजय यादव व स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा गांवो में श्रमदान स्वच्छता
अभियान,वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान आम नागरिकों के बीच जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी सापेक्ष में ग्राम पंचायत पड़ियाईन और ग्राम पंचायत पुछेली में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम के सार्वजनिक,सरकारी स्थानों में वृक्षारोपण किया गया और उसको बचाने का संकल्प लिया अजय यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस गंदगी मुक्त अभियान को प्रारम्भ किया गया है और इसे वृहद रूप में जनजागरूकता के लिए आम नागरिकों को जोड़ा जा रहा है साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक यूज न करेंगे कि सलाह भी दे रहे है इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर ध्रुव,पुछेली सरपंच देवेन्द्र जायसवाल, अंकुर ध्रुव,यूथ क्लब के कुशाल यादव,अभिषेक केशरवानी, रिंकु विश्वकर्मा,बसन्त वर्मा आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️