नरसिंहानंद नामक व्यक्ति के खिलाफ में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली कि पदाअधिकारियों ने ऐसे देशद्रोही व्यक्ति के विरुद्ध में एफ आई आर दर्ज करने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर काईवाही करने की मांग...... देखिए खास खबर....
मुंगेली // भारत देश राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को अपमानीत करने की मामला सामने आई है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ मुंगेली की पदाअधिकारियों के द्वारा जूना मंडलेश्वर और गाजियाबाद के निवासी देवी मंदिर के पीठाधीश्वर नरसिंहानंद गिरि नामक के द्वारा समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के जरिए भारत अपमान करते हुए तिरंगे झंडे का बहिष्कार करने व तिरंगे झंडे तो हिंदुओं को बर्बाद कर दिया है जैसे अपमानित शब्द इनके द्वारा कही जा रहे हैं .....
ऐसे आपत्तिजनक बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी भीम रेजिमेट छत्तीसगढ़
भीम रेजिमेंट जिला मुंगेली की कहना है यह भारत देश हमारे लोकतांत्रिक देश है यहां सभी धर्मों वर्गों के लोग निवास करते हैं उससे ही देश बनता है भारत देश में ऐसे देशद्रोही के रहने का अधिकार नहीं इस तरह के न्यूज़ और वीडियो वायरल कर आपत्तिजनक हमारी मानसिकता को ठेस पहुंचा रही है देखकर सुनकर हमारी मानसिकता भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचजा रही है
यह पूरी मामला को संज्ञान में लेते हुए भीम रेजिमेंट के पूरी टीम ने सिटी कोतवाली मुंगेली को लिखित शिकायत देकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए मांग किया गया .....
भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के मुंगेली के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण प्रेमचंद कुर्रे जिला अध्यक्ष भीम रेजिमेंट मुंगेली दुर्गेश साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष पवित्र कुर्रेनि लेश भास्करकरन सतनामीकु लदीप जांगडे अखिलेश भास्कर अजय भास्कर रवि भास्करयशवंत घितलहरे दुर्गेश जांगडे मानेश सतनामी संगठन के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें