संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सभी सतनामी समाज को एक होकर और सभी संगठनों को एक होकर लड़ने की आवश्यकता है सबसे पहली यह बात है कि सभी संगठन एक हो जाएं तब होगी

चित्र
Rupend kumar  State head  C G  Mo 8461910061 मुंगेली/ आज हम सभी सतनामी समाज को एक होकर और सभी संगठनों को एक होकर लड़ने की आवश्यकता है सबसे पहली यह बात है कि सभी संगठन एक हो जाएं तब होगी  न्याय सभी सतनामी संगठन व हमारे छोटे बड़े संगठनों को एक साथ बैठकर विचार करने की अति आवश्यक है इस बार किसी संगठनों को नहीं चलेगा चलेगा तो सभी संगठनों को ही चलेगा और सभी सतनामी समाज भाइयों का चलेगा सभी सतनामी भाइयों का बात ही माना जाएगा और सतनामी भाइयों के मान सम्मान और अधिकार के लिए यह जंगी आंदोलन की तैयारी की जाएगी ग्राम माचा भाट ( भाटापारा) की घटना जैत खाम को असामाजिक तत्वों ने 28 मार्च को किया क्षति ग्रस्त  लगातार सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को किया जा रहा  अपमान आइए एक नजर डालें 1/झाझपुरी मेे जैत खाम को उखाड़ दिया गया सतनामी समाज आंदोलित हुआ तब जाकर नवीन जैत खाम की स्थापना हुई , 2/ रसोटा जिला बलौदा बाज़ार मेे जैत खाम तोड़ दिया गया ,पुनः समाज के लोग आंदोलित हुए तब जाकर जैत खाम स्थापित हुआ  3/ मिनी माता  चौक बिलासपुर मेे  नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ी करन के ...

मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने किया जिला मुख्यालय मुंगेली में नवनिर्मित आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

चित्र
रूपेंद कुमार   Mo - 8461910061 ( सम्पादक ) मुंगेली /  श्री भूपेश बघेल  के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला मुख्यालय मुंगेली पहुॅचे और यहां 3 एकड़ क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा योजना, नीति, कृषि और ग्रामीण विकास में मुख्यमंत्री श्री बघेल के सलाहकार है।  मुख्यमंत्री श्री बघेल के सलाहकार श्री शर्मा नवनिर्मित आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय में शिक्षको और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने स्मार्ट क्लास रूम, खेल मैदान, पुस्तकालय, लैब, कम्प्यूटर कक्ष, वाईफाई कैम्पस के अलावा प्राचार्य कक्ष और स्टाफ कक्ष का अवलोकन किया और विद्यालय सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लेस होने पर अपनी प्रशनता व्यक्त की और उन्होने कहा कि मुंगेली जिला मुख्यालय में नवनिर्मित आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मुंगेली जिले को एक नई पहचान मिलेगी। यहां दूर-दूर से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आएंगे और उ...

युवा कांग्रेस मुंगेली ने अवैध मुरूम खनन समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चित्र
Rupend kumar  मुंगेली- मुंगेली जिले के अधिकार क्षेत्र में अवैध रूप से मरूंम खनन की  कार्य धरले से चल रही है अनिल बिल्डकॉम द्वारा अवैध रूप से मुरुम उत्खनन तथा गाव में डामर प्लांट लगाये जाने के विरोध में आज युवा कोंग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा तथा 7 दिवस के भीतर कंपनी पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है  युवा कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया ने बताया कि ग्राम पंचायत कुरानकापा के आश्रित ग्राम तराईगाँव में अनिल बिल्डकॉम द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर जम कर मुरुम की अवैध उत्खनन की जा रही हैं यही नही बिल्डकॉम द्वारा बिना शाशकीय अनुमति के ग्राम में ही डामर प्लांट लगा दिया गया है प्लांट से निकलने वाले दूषित मटेरियल के कारण ही हरियर छ ग योजना अंतर्गत लगाय गए 8800 नग पौधे पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं यही नही ग्राम में निस्तारी के लिए बनाया गया तालाब भी दूषित हो चुका है जिससे ग्रामीणों में निस्तारी की समस्या बढ़ गई हैं अनिल बिल्डकॉम द्वारा मुरुम हेतु जिस जगह की खुदाई की जा रही है वहा 40 से 50 फिट गहरा गड्ढा भी बन गया है जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो स...

लोरमी में गर्म है जुआ सट्टे का बाजार, कहीं पुलिस वालों की शह पर तो नही चल रहा सट्टा...*

चित्र
Rupendra kumar  मुंगेली/ लोरमी:-   जिले के लोरमी तहसील में इन दिनो जुआ एवं सट्टे का कारोबार खुले आम फल फूल रहा है जानकारों की माने तो तहसील के ज्यादातर गांवों मंे सट्टा लिखने का काम चल रहा है, पुलिस इस मामले मंे अंजान बने रहने की भूमिका भले ही निभा रही हो लेकिन सटोरिये धीरे धीरे पूरे क्षेत्र को अजगर की भांति निगल रहे हैं, वहीं अधिक मुनाफे की लालच में आकर लोग इसमे पैसा लगा, बर्बादी की ओर बढ रहे हैं। जिसके चलते पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है। लोगों की माने तो पुलिस चौकियों एवं थाने में मुखबिरों के माध्यम से सूचना भी मिल रही है जिस पर खानापूर्ति करने पुलिसवाले कभी एक दो को पकड़कर थाने ले आते है कड़ी सजा न मिलने के कारण वही आदमी जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने काम में लग जाता है।  लोरमी क्षेत्र के ज्यादातर गांव इससे प्रभावित है, सटोरियों के साथ पुलिसवालों की सांठ गांठ के चर्चे गली गली में सुनने को मिल रहे हैं, अफवाहों की बात करें तो ये भी सुनने को मिल जाता है कि जुआ एवं सट्टे का पैसा बड़े अधिकारियों तक पहुंच रहा है शायद यही कारण है कि कानून के लंबे हांथ भी इन सटोरियों के सामन...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुंगेली पुलिस ने सम्मान समारोह की आयोजन की गई

चित्र
 Rupendra kumar  Mungeli  mo - 8461910061 मुंगेली 8 मार्च। ‘‘अंतराष्ट्रीय महिला दिवस’’ के अवसर पर जिला पुलिस मुंगेली द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस विभाग में पदस्थ सभी महिला अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर श्री अरविन्द कुमार कुजूर, पुलिस अधीक्षक, मुंगेली, श्रीमती साधना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्रीमती मोनिकासिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी एवं जिले के समस्त महिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुंगेली एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में शासकीय एस एन जी महाविद्यालय के प्राचार्य को विश्वविद्यालय के कुल सचिव के नाम परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा,,,,,,

चित्र
Rupend kumar   Mo  8461910061 मुंगेली /  इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन किया जाए तो वहीं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया  ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार मांग कर रहे हैं कि मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से कराया जाए,,,,, इसे लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी लगातार महाविद्यालयों में भी अपनी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं,  छात्रों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होती है तो कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा,,, ज्ञापन सौंपते वक्त बताया कि लगातार छात्र ऑनलाइन की वजह से शिक्षा में हुई परेशानी को लेकर उनके पास आ रहे हैं ऐसे में शासन को उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बार की परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से ही करनी चाहिए प्राचार्य ने कहा हालांकि शासन ने ऑनलाइन पद्धति में कोई निर्णय नहीं लाया है छात्र केवल ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारी ना करें बल्कि वह ऑफलाइन को लेकर भी तैयार रहें,,,ज्ञापन सौंपने में उप...

देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन ने दी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई

चित्र
Rupend kumar mo 8461910061 मुंगेली /  देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में अध्यक्ष श्री देवांगन ने कहा है कि नगरवासियों और समाज में महिलाओं के उत्थान के बिना समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होने कहा है कि एक महिला के समर्थ बनने से पूरा परिवार आगे बढ़ता है परिवार से समाज और समाज से देश प्रदेश की उन्नति प्रभावित होती है इसलिए हमें परिवार की आधारशिला को मजबूत बनाना है जिसका सकारात्मक प्रभाव निश्चित ही आने वाले समय में दिखाई देगा।

कलेक्टर श्री एल्मा ने किया विकास खण्ड़ पथरिया के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरनिर्माण और विकास कार्यो का लिया जायजा....

चित्र
Rupendra kumar   मुंगे ली /  कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने कल 04 मार्च को जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पेन्ड्री, सिलतरा, भठली, रोहरा, सावा, सकेरी, नारायणपुर और पथरगढ़ी का दौरा कर वहां संचालित विकास और निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होने उक्त ग्रामों दौरा करते हुए राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत स्थापित गोठानों के निरीक्षण किया। उन्होने गोठानों में पशुधन के लिए पेयजल की व्यवस्था, चारागाह विकास, सौर सूजला योजना के तहत सोलर पंप, फैसिंग, शेड निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट टाॅका और वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया।  इसी तरह उन्होने गोठानों के कार्य में संलग्न स्व सहायता समूह की महिलाओं से रूबरू होते हुए कहा कि गोबर को गोधन बनाने के लिए गोधन न्याय योजना लागू की गई है। योजना के कियान्वयन से लोगों को आर्थिक लाभ हो रहा है और वे आत्म निर्भर की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं को रूचि लेकर कार्य करने का बात कहीं।  इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से उचित मूल्य दुकानों से राशन की उपलब्धता, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड और...

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव टी एस सिहदेव जी को पर्यवेक्षक प्रबंधक बनाये गए सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा ने जताया आभार

चित्र
Rupend kumar mo 8461910061 मुंगेली /अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाएं गए  छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ता में खुशी की लहर नजर  आ  रही है कग्रेसियो ने विधानसभा चुनाव  विजय होने की दावा कर  रहे जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा ने बताया की अवश्य माननीय टी एस सिंहदेव जी के नेतृत्व में त्रिपुरा मेंअच्छे परिणाम आएंगे  त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में माननीय टी एस सिह देव जी  पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं मैं आशा करता हूं कि अवश्य ही विजय हासिल करेंगे और पूरे प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये ।

आज जिला प्रशासन द्वारा संचालित बाल गृह बालक मुंगेली में प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ उचित संस्कार देनें के लिए दो शिक्षको की व्यवस्था की गयी।

चित्र
Rupendra kumar  Mo 8461910061  मुंगेली/   जिला बाल गृह  विभाग के द्वारा विगत दिनों बच्चों को निःशुल्क पढानें के लिए शिक्षकों की आवश्यकता है ऐसी जानकारी प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन को मिली ,यह जानकारी प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन को  मिलनें के बाद संस्था के सदस्यों नें विभाग में एक आवेदन किया  की हमारी संस्था अपने खर्च पर निःशुल्क शिक्षक की व्यवस्था करने को तैयार है उक्त आवेदन पर गंभीरतापुर्वक विचार करते हुए विभाग द्वारा सहमति प्रदान करते हुए शिक्षकों को पढानें की अनुमति दी गयी। आज निःशुल्क पढानें वाले शिक्षको के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजु बाला शुक्ला, अध्यक्ष -मा रूत सिंह परिहार जी, सदस्य-ब्रजेश उपाध्याय जी ,सदस्य-सलिल पांडे जी,के साथ प्रयास संस्था के सदस्यों के बीच बैठक आयोजित हुआ, उक्त बैठक श्री ब्रजेश उपाध्याय जी के द्वारा बाल गृह के नियमावली से संस्था के सदस्यों और निःशुल्क शिक्षा देनें वाले शिक्षकों को अवगत कराया गया।  जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजु बाला शुक्ला जी नें संस्था के सभी सदस्यों और शिक्षकों  का बच्चों ...

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीण शिक्षित और जागरूक हो - कलेक्टर श्री एल्मा

चित्र
  Rupendra kumar   मुंगेली / कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने कल जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम सिपाही पहुॅचे और वहां ग्रामीणों की बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों के उत्थान और विकास के लिए अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की समझाईश दी। उन्होने कहा कि शिक्षित और जागरूक व्यक्ति ही शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आते है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ लेने के लिए शिक्षित और जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होने शिक्षित और जागरूक होने के लिए शिक्षा को एक सशक्त माध्यम बताया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्तियों जिन्हे कोई दूसरी गंभीर बीमारी भी है, को भी वैक्...

कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ युगल किशोर साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीसरे बजट को लेकर आम जनता से की अपील

चित्र
Rupendra kumar  Mo 8461910061 मुंगेली/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वाॅं और अपनी सरकार पर तीसरा बजट पेश किया है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा है। कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है।  मुंगेली कांग्रेस कमेटी सदस्य युगल किशोर साहू– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस बजट में सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बजट पेश किये है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य,शिक्षा रोजगार,महिलाओ के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किये गए है। ग्रामीण स्थल पर रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क लगाये जाएंगे। कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। छत्तीसगढ़ कि जनता को मुलभूत आवश्यकता की पूर्ति को ध्यान में रखकर संतोषजनक बजट पेश की गई है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की तीसरा बजट को लेकर जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा ने की आम जनता से अपील

चित्र
Rupend kumar  Mo  8461910061 मुंगेली:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वाॅं और अपनी सरकार पर तीसरा बजट पेश किया है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा है। इस बजट पर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है । सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इस बजट में सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बजट पेश किये है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य,शिक्षा रोजगार,महिलाओ के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किये गए है। ग्रामीण स्थल पर रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क लगाये जाएंगे। कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। छत्तीसगढ़ कि जनता को मुलभूत आवश्यकता की पूर्ति को ध्यान में रखकर संतोषजनक बजट पेश की गई है।