लोरमी में गर्म है जुआ सट्टे का बाजार, कहीं पुलिस वालों की शह पर तो नही चल रहा सट्टा...*


Rupendra kumar 

मुंगेली/ लोरमी:-  जिले के लोरमी तहसील में इन दिनो जुआ एवं सट्टे का कारोबार खुले आम फल फूल रहा है जानकारों की माने तो तहसील के ज्यादातर गांवों मंे सट्टा लिखने का काम चल रहा है, पुलिस इस मामले मंे अंजान बने रहने की भूमिका भले ही निभा रही हो लेकिन सटोरिये धीरे धीरे पूरे क्षेत्र को अजगर की भांति निगल रहे हैं, वहीं अधिक मुनाफे की लालच में आकर लोग इसमे पैसा लगा, बर्बादी की ओर बढ रहे हैं। जिसके चलते पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है। लोगों की माने तो पुलिस चौकियों एवं थाने में मुखबिरों के माध्यम से सूचना भी मिल रही है जिस पर खानापूर्ति करने पुलिसवाले कभी एक दो को पकड़कर थाने ले आते है कड़ी सजा न मिलने के कारण वही आदमी जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने काम में लग जाता है।


 लोरमी क्षेत्र के ज्यादातर गांव इससे प्रभावित है, सटोरियों के साथ पुलिसवालों की सांठ गांठ के चर्चे गली गली में सुनने को मिल रहे हैं, अफवाहों की बात करें तो ये भी सुनने को मिल जाता है कि जुआ एवं सट्टे का पैसा बड़े अधिकारियों तक पहुंच रहा है शायद यही कारण है कि कानून के लंबे हांथ भी इन सटोरियों के सामने बौने साबित हो रहे हैं। वहीं सटोरियों के बढ़े हौसले से नजर भी यही आ रहा है। 


*इन इलाकों में जमकर होती है सट्टेबाजी*

लोरमी शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सटोरिये बखौफ सट्टेबाजी करते नजर आ रहे हैं इनमें प्रमुख रूप से धोधापारा, पेण्ड्री तालाब बी,राजपुर , बरमपुर, बरियारपुर, कुधुरताल, अघरिया, दयालपुर, खैरवार, गोड़ खाम्ही, बोड़तरा, मनकी, घाटापानी सहित लोरमी इलाके के अधिकांश गांवों में खुलेआम सट्टा पट्टी का खेल पुलिस की नाक के नीचे से चल रहा है, जिस पर कार्यवाही करने प्रशासन के ही हांथ पांव फूल रहे हैं।


*पुलिस क्यों नहीं करती कार्यवाही यह समझ से परे..*

जानकारों की माने तो खुलेआम चल रहे इस कारोबार की खबर सभी को है ऐसे में मजबूत सूचना तंत्र का हवाला देने वाला पुलिस विभाग इन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है। क्या सट्टेबाजों का खौफ है उन पर या फिर कहीं ऐसा तो नहीं इन्ही की मिलीभगत से यह कारोबार चल रहा है। बहरहाल जो भी हो पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर संदेह पनपना लाजमी भी है। पुलिस की बिगड़ती छवि को सुधारने के लिए ऐसे मामलों पर बड़ी कार्यवाही अपेक्षित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️