संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राहुल प्रियंका कांग्रेस गांधी सेना की मुंगेली जिला अध्यक्ष बने मनोज सोनकर मुंगेली नगर वासियों ने जमकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

चित्र
Rupendra kumar  Mo 8461910061  मुंगेली/ कांग्रेस पार्टी  की मुख्य अंग है राहुल प्रियंका गांधी सेना काग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर सिंह जी के सहमति से निम्नानुसार सदस्यो की नियुक्ति की गई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर सिंह जी  राहुल प्रियंका सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं श्री जगदीश शर्मा जी एवं छ ग  सिंह जी के सह डॉ अनिल तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष छ  बता दें कि कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं मनोज सोनकर जी सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं और इनकी कार्य को देखते हुए समय के साथ मुंगेली जिला की जिला अध्यक्ष बनाया गया इसी कड़ी में मुंगेली नगर वासियों ने जमकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए मनोज सोनकर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी  और बहुत ही अच्छी पार्टी है मैं माननीय भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजनाओं का आम नागरिकों को जागरूक करूंगा एवं लाभ दिलाने का काम करूंगा और पार्टी की गरिमा को बनाए रखूंगा

फास्टैग का विरोध कर नाको पर प्रदर्शन किया जाएगा -

चित्र
  रूपेंद कुमार सम्पादक मुंगेली Mo 8461910061  मुंगेली/ छत्तीसगढ़ पत्र प्रेषित कर असंगठित कामगारमजदूर कांग्रेस कार्य में रखने के जिला अध्यक्ष मुंगेली  ग्रामीण की अपील दुर्गा यादव ने  बताया कि फास्टैक का केंद्र सरकार द्वारा सभी टोल नाकों विरोध कर पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया नाको पर प्रदर्शन किया जाएगा . गया है जिसके कारण लाखों इससंबंध में सभीजिलाध्यक्षवह कामगार जो नाकों में कार्य करते प्रदेश के पदाधिकारियों को भी है उनकी छंटनी की जा रही है . निर्देश दिए गए हैं . उन्होंने बताया जिसके कारण उनके समक्ष रोजी कि ऐसे भी करोना काल में बैनर रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है . किसी सूचना के लॉकडाउन के जो कामगार हटाए जा रहे हैं उन्हें कारण लाखों मजदूर बेरोजगार कार्य देने के लिए अथॉरिटी को हो गए हैं .

अध्यक्ष रेखचंद कोसले ने सरपंच एवं पंच एक वर्ष की कार्यकाल पूर्ण होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये ।

चित्र
  Rupendra kumar  C. G  mo  8461910061 मुंगेली/   ग्राम पंचायत खुर्सी मे आज  सरपंच एवं पंचो का कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने पर  बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एवं भारत माता जी की पूजा अर्चना के पश्चात्  श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी, अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली,सरपंच रेखचंद कोशले  एवं श्रीमती उर्मिला रमेश यादव जी, उपसरपंच श्री उत्तरा अनंत जी  के द्वारा पंच श्री अयोध्या टंडन, रूपदास कोशले, ईश्वर साहू, दीना साहू, संदीप केशर, जयलाल साहू, श्रीमती राजकुमारी घृतलहरे, रस्मिता खांडे, चमारिन गंधर्व, मीरा यादव, मधु साहू,, पविता पाटले, सावित्री साहू, रूखमणी साहू,  सभी पंचो का, सचिव रामकुमार सोनवानी, रोजगार सहायक श्री पालेश्वर दिव्य, एवं अन्य गणमान्य लोगो का श्रीफल, साड़ी, पेंट शर्ट एवं फूलमाला से सम्मान किया गया, कार्यक्रम मे चंदन अनंत, जगजीवन घृतलहरे, हरप्रसाद केशर, दीपकमल भार्गव एवं  भारी संख्या मे गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे      माननीया अध्यक्ष जी के द्वारा सम्बोधन मे कहा गया कि सरपंच उपसरपंच एवं पंच एकसाथ अधूरे क...

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं- कलेक्टर श्री एल्मा

चित्र
  Rupendra kumar  C G mo846191 0061 मुंगेली / कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर अधोसंरचना एवं निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।  उन्होने निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने निर्माण स्थल पर कार्य का नाम , स्वीकृत राशि, निर्माण की अवधि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए सूचना पटल लगाने तथा लगातार भ्रमण कर निर्माण कार्यो का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सांसद एवं विधायक मद से स्वीकृत, निर्मित और निर्माणाधीन कार्यो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्माणाधीन कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय के मुंगेली के खर्राघाट में सांसद मद से सास्कृतिक मंच का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में उन्होने संबंधित निर्माण एंजेस...