अध्यक्ष रेखचंद कोसले ने सरपंच एवं पंच एक वर्ष की कार्यकाल पूर्ण होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये ।

 

Rupendra kumar 

C. G  mo  8461910061

मुंगेली/  ग्राम पंचायत खुर्सी मे आज  सरपंच एवं पंचो का कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने पर  बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी एवं भारत माता जी की पूजा अर्चना के पश्चात्  श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी, अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली,सरपंच रेखचंद कोशले  एवं श्रीमती उर्मिला रमेश यादव जी, उपसरपंच श्री उत्तरा अनंत जी  के द्वारा पंच श्री अयोध्या टंडन, रूपदास कोशले, ईश्वर साहू, दीना साहू, संदीप केशर, जयलाल साहू, श्रीमती राजकुमारी घृतलहरे, रस्मिता खांडे, चमारिन गंधर्व, मीरा यादव, मधु साहू,, पविता पाटले, सावित्री साहू, रूखमणी साहू,  सभी पंचो का, सचिव रामकुमार सोनवानी, रोजगार सहायक श्री पालेश्वर दिव्य, एवं अन्य गणमान्य लोगो का श्रीफल, साड़ी, पेंट शर्ट एवं फूलमाला से सम्मान किया गया, कार्यक्रम मे चंदन अनंत, जगजीवन घृतलहरे, हरप्रसाद केशर, दीपकमल भार्गव एवं  भारी संख्या मे गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे 

    माननीया अध्यक्ष जी के द्वारा सम्बोधन मे कहा गया कि सरपंच उपसरपंच एवं पंच एकसाथ अधूरे कार्य को पूर्ण  करने की प्रयास करेंगे मिलकर ग्राम पंचायत की विकास मे अपना सहयोग प्रदान करेंगे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️