संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुंगेली जिला की युवाओं ने बाबा साहब 26 नवंबर सविधान दिवस माल्यार्पण कर प्रस्तावना दिया गया ।

चित्र
  रुपेन्द भास्कर  मो 8461910061 मुंगेली   - 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर मुंगेली के युवाओ द्वारा  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस के मौकेे पर याद करते हुये उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवम् भारतीय संविधान की  प्रस्तावना का किया गया वाचन करते हुये भारतीय संविधान की उद्देश्यो व डां बाबा साहब भीमराव के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण मे किये गये कार्य को याद किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्री लक्ष्मीकांत भास्कर ,श्री दिनेश घृतलहरे पूर्व जनपद सदस्य , श्री नेमसिंह  बोगी बारामते, श्री चंदन टंडन , श्री पेवेंद्र बारमते श्री मंजीत रात्रे , श्री दीपचंद अनंत , श्री नोबिल नवरंग श्री पोखराज बंजारे, श्री खुमान भास्कर, श्री धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ,श्री अनिल मंगेस्कर, श्री रवि भास्कर श्री अभिजीत कोसले श्री विवेक राज डहरिया सहित योगेन्द्र बारमते, श्री विनोद टंडन सहित भारी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित रहे विश्व का सर्वोच्च संविधान बाबा साहब अम्बेडकर ने हमे दिया - खुमान भास्कर  26 नवम्बर संविधान दिवस के मौके पर खुमान भास्कर ने अपने उद्बोधन में बाबा...

एक गैंग बनाकर रेकी कर के खेत में लगे मोटर पंप एवं मोटरसाइकिलओं को चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ आरोपियों को गिरफ्तार

चित्र
रूपेंद भास्कर मुंगेली  मो 8461910061 मुंगेली   जिला में सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक गैंग बनाकर रेकी कर के खेत में लगे मोटर पंप एवं मोटरसाइकिल ओं को चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़ आरोपियों को गिरफ्तार कर ढाई लाख रुपए का सामान किया जप्त 13 चोरी के प्रकरणों का निराकरण करने में पुलिस हुई काम्या आपको बता दें इन दिनों मुंगेली कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चोरों चक्कू पर त्वरित रूप से कार्रवाई की जा रही है यही वजह है कि लगातार  छोटे बड़े मामलों में  ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को  परेशान कर रहे  चोर  जिसमें खेतों में लगे संभल सिविल पंप  की छोरी  सहित मोटरसाइकिल  जैसे सामानों को  पलक झपकते गायब करने में कामयाब  गिरोह का भंडाफोड़ करते सिटी कोतवाली निरीक्षक विश्वजीत सिंह की अगुवाई में किया गया Vo 19 से 25 वर्ष के शातिर युवा चोरों द्वारा गैंग बनाकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के सुनसान जगहों पर लगे ट्यूबवेल से मोटर निकालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था इस दौरान ऐसे ही सुनसान सड़कों पर खड़े मोटरसाइकिल ऊपर भी इस गैंग के ...

समाजवादी पार्टी मुंगेली ने यांत्रिकी विभाग मुंगेली की विरूध संबंधित मंत्री लिखी सिकायत ।

चित्र
रूपेन्द भास्कर ( सम्पादक )  मुंगेली:- खबर है मुंगेली जिला की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में न्याय कानून नाम किसी भी प्रकार की नजर नहीं आती है अधिक अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की मांग एवं शिकायत पर अनुसंधान कर देना या कहां की रीत है जिला मुंगेली में अनगिनत हेडपंप एवं मोटर पंप खराब व जर्जर पड़े हैं इसके मरम्मत के लिए विभाग केवल कान्हा पूर्ति ही करता है क्षेत्र में लालपानी आने पर जानकारी देने के बाद भी जांच कराना या ग्रामीण गुहार लगाते हैं पर उनकी समस्याओं से अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुंगेली की बेपरवाह अधिकारी मौन। अधिकांश देखा जाए तो ग्रामीण हो या शहरी सभी जगह की हेडपंप जर्जर हो गई है बंद होने की कगार पर है इन महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी मुंगेली के जिलाध्यक्ष मिलऊ  राम यादव ने  इन सभी समस्याओं को  गंभीरता से लेते हुए   अपने लेटर पेड संबंधित मंत्री को दिए और  अवगत कराई । बेपरवाह अधिकारी कुर्सी तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जाता है समाजवादी पार्टी के द्वारा जब भी हेड पंप का मोटर पंप मरम्मत की बात करो तो कहीं पाईप नही है...