संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नकारा हो गया आबकारी अमला

चित्र
  मुँगेली में अवैध शराब ,चखना ,के कारोबार  में मुँग़ेली जिला नाम रोशन कर रहा है। जिला आबकारी विभाग अवैध शराब के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए कोचियो  से मदद ले रहा है और कोचिया अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए अवैध शराब विक्रय के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं। जिसके चलते जहां पर शराब की दुकानें भी नहीं हैं वहां पर अघोषित रूप से शराब दुकानें संचालित हो रही हैं। चाय, पान की छोटी होटलें, ढाबा एवं गुमटियां शाम होते ही मदिरा दुकानों में तब्दील हो जाती हैं। यह कारोबार जिले के किसी एक स्थान पर नहीं छोटे-छोटे गांव से लेकर तहसील मुख्यालयों में दिनों-दिन फैल रहा है। कोचिया तथा जिला आबकारी अधिकारियों की सांठ-गांठ से शासन को अरबों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। मुंगेली जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब विक्रय को रोकने के बजाय अवैध शराब विक्रय को खुला संरक्षण देने में जुटा है। शासन को करोड़ों रूपये का चूना लगाकर आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी काली कमाई के स्त्रोतों से इजाफा करने में ठेेकेदारों के माध्यम से उन गांवों एवं मुहल्लों में अवैध शराब का विक्रय कराने में सहयोगी बने हुए हैं जहा...

अधिकारीयों की मिलीभगत में चलाया जा रहा अवैध चखना सेंटर पत्रकार द्वारा जानकारी मांगने पर संबंधित अधिकारी द्वारा अभद्र बातें कही

चित्र
  मुंगेली // इस समय पूरा देश कोरोना महामारी में जुझती नजर आ रही हैं तो वहीं एक तरफ कुछ लोग लापरवाही करने में बाज  नहीं आ रहे हैं  राज्य शासन एक तरह से आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए पूरे राज्य में शराब भट्टी को खोलने की अनुमति दिया है मगर वही शराब भट्टी के आसपास कोई है चखना सेंटर खोलने का आदेश व इस तरह की कोई बात नहीं कही है फिर भी अधिकांश शराब भट्टी के सामने चकना सेंटर खोल कर शासन की आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं  जिस पर जिला प्रशासन अंकुश लगाने में असमर्थ है ऐसे मामलों पर कार्यवाही नहीं होने पर अधिकारियों एवं चकना सेंटर वालों का सांठगांठ वह मिलीभगत का मसला समझ में आता है जितना शराब भट्टी में भीड़ लगता है उससे कहीं ज्यादा भीड़ चखना सेंटरों पर लगता है जहां कई  खान पान की चिजे खराब हो जाता है  जिसको खाने से स्वास्थ्य  खराब होने का तो  खतरा रहता है।  वही  जिला मुंगेली शराब भट्टी नंबर दो कमता के सामने अवैध तरीके से चखना सेंटर संचालित कर धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं जिसमें यहां की सामग्री खाने पीने से कोरोना का संक्रमण बढ़ने का ज्...

दिलीप बंजारा सेवादल जिलाध्यक्ष ने शौक संवेदना व्यक्त किए

चित्र
सन 1985 मुंगेली सेवादल के प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष स्वर्गीयश्री शीतल दुबे जी थे उस समय जिलाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश बाजपाई जी थे ।शीतल चाचा, श्री चंद्रप्रकाश बाजपाई साहब के साथ विभिन्न पदयात्रा में साथ  थे जब शौर्य पदयात्रा मुंगेली से गुजरी उसका नेतृत्व शीतल चाचा जी किए थे बाजपाई साहब दिलीप बंजारा सेवादल जिलाध्यक्ष ने  शौक संवेदना व्यक्त किए हैं शीतल चाचा हम सबके मार्गदर्शक थे सेवादल परिवार उनको दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला मुंगेली संगठन का किया जा रहा विस्तार

चित्र
  आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला मुंगेली  संगठन का विस्तार करते हुए आज   दिलीप बंजारा जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा मुंगेली पथरिया ब्लाक का ब्लॉक अध्यक्ष प्रगति छत्तीसगढ़ सतनामी समाज श्री दसवन सिंह टंडन जी को नियुक्त किया गया है और कुलदीप टंडन को  प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है साथ में रहे तारण  टंडन जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ग्रामीण बिलासपुर, टुकेंद् जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बिलासपुर एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे।

मुंगेली एनएसयूआई के अलीम मिर्जा और राहुल यादव के नेतृत्व में शासकीय SNG महाविद्यालयो में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को मास्क पहना कर और सैनिटाइजर वितरित कर स्वागत किया गया

चित्र
  छत्तीसगढ़ (मुंगेली) कोरोना वायरस के चलते जहां दुनिया भर की गतिविधि रुक गई है, इसके चलते विद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई है और साथ ही नए वर्ष के लिए प्रवेश भी प्रारंभ हो गए हैं, ऐसे में मुंगेली जिला एनएसयूआई के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है, मुंगेली एनएसयूआई के अलीम मिर्जा और राहुल यादव के नेतृत्व में शासकीय SNG महाविद्यालयो में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को मास्क पहना कर और सैनिटाइजर वितरित कर स्वागत किया गया साथ ही मुंगेली जिला एनएसयूआई के पूरी टीम के द्वारा मुंगेली जिले के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एक हेल्प डेस्क लगाया जा रहा है जिसमें नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को प्रवेश फार्म संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का निवारण किया जाएगा, कई छात्र-छात्राएं दूर से आते हैं जिन्हें फॉर्म भरने की जानकारी पूरी तरह से  उपलब्ध नहीं हो पाती है एनएसयूआई के द्वारा उन्हें भी जानकारी उपलब्ध करा कर प्रवेश में होने वाली समस्याओं को हल किया जा रहा है।  वही अलीम मिर्जा और राहुल यादव ने बताया है कि एनएसयूआई की टीम लगातार छात्र हित के लिए काम कर रह...