जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के प्रथमचरण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन........समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक
Rupendra kumar ✍️
छत्तीसगढ़ // कवर्धा // समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के प्रथमचरण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनाॅक 21/11/2024 को शासकीय कन्या महाविद्याल कबीरधाम में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रतिजागरुक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जिला लीड बैंक से एफ.एल.सी. तिलक राम मंडावीे सहित साइबर सेल विज्या कैवर्त मेम शासकीय कन्या महाविद्याल कबीरधाम कि प्रचार्य के. तिग्गा उपस्तििथ थे। मुख्य अतिथि की आसंदी से सुनील चैरे ने कहा कि वित्तीय शिक्षा वर्तमान समय कि महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
क्योंकि वित्तीय समझ से व्यक्ति अपनी व परिवार की आर्थिक व्यवस्था को सुव्यव स्तिथ कर सकता है। उन्होंनें कहा कि बैक से जुडा प्रत्येक व्यक्ति का यह अधिकार है कि वह अपने जमा धन व निवेश की विस्तृत जानकारी बैंक प्रबंधन से प्राप्त कर सकता है और यदि बैंक प्रबंधन जानकारी नहीें देता है तो उसे तत्काल बैंकिंग लोकपाल से संपर्क करना चाहिये। चैरे ने उपस्तिथ महिलाओं के उत्साह को देखते हुये कहा कि वित्तीय मामलों की जानकारी के प्रति महिलाओं की यह ललक इस बात का परिचाय क है कि अब समाज में व्यापक बदलाव आने वाला है। कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये समर्पित संस्था की अध्यक्ष डाॅ.संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से जुडे उपभोक्ताओं के सामने आने वाली विभिन्न परेशानियों को देखते हुये उन्हें जागरुक करने के लिये जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की है।
उन्होंने बताया कि जमाकर्ता अपने अधिकार और वित्तीय शिक्षा के प्रति अज्ञानता के कारण ही लगातार चिटफंड कंपनी, आनलाइन शाॅपिंग, दूरभाष में ए.टी.एम.की जानकारी आदि माध्यमों से ठगी का शिकार हो रहा है। इन सभी को ध्यानमें रखते हुये कार्यशाला के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को जागरुक बनाया जा रहा है। इस कार्यशाला में महिला स्व सहायता समूह व मितानीन लोगों को शामिल किया गया ता कि वित्तीय शिक्षा का प्रसार जमीनी स्तर पर हो सके। डाॅ.संदीप शर्मा ने बतायाकि इस कार्यक्रम के लिये भारतीय रिजर्व बैंक ने पूरे देश भर से मात्र 20 संस्थाओं का चयन किया है और उसमें से समर्पित संस्था एक है। साथ ही इस कार्यक्रम के लिये चयनित होने वाली समर्पित संस्था छत्तीसगढ की एक मात्र संस्था है। कार्यशाला में उपस्तिथ बैंक प्रतिनिधियों व मास्टर टेनर हितेष मिश्रा व ज्योति सिंह ने बैंक खाता खुलवाने, उस का संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन, के.वाय.सी. प्रक्रिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, चिटफंड कंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की विस्तृत जानकारी उपस्तिथ लोगों को दी। इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था के सचिव मति नाजनीन अजी, पी.एल.खैरवार, नील कमल भारद्वाज, राशि ताम्ररकार, दुर्गा सिंह, गीता धु्रर्वे, परषोत्तम निरर्मलकर, संजय कौशिक, निधि तिलकवार, आदि का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें