लंबित 27 प्रतिशत एवं नियमितीकरण के मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.......✍️🗞️
Rupendra kumar ✍️
छत्तीसगढ़ //मुंगेली //राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी के द्वारा लंबित 27% एवं नियमितीकरण के मांग को लेकर कर्मचारियों में बहुत आक्रोश है जब कि 2023 में वेतन वृद्धि के लिए बजट भी आंबटित हो चुका है ।
साय सरकार के द्वारा इसे पूरा नहीं किए जाने पर राष्टीय स्वस्थ मिशन के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हैं हम चाहते है 7 दिवस के अंदर साय सरकार मोदी की गारंटी को भली भांति पूरा करें इस दौरान संरक्षक अमित दुबे, अध्यक्ष पवन निर्मलकर, भुवन साहू, अभी साहू, संदीप राजपूत, सुषमा, संजय सोनकर, संदीप बंजारे, अग्रसेन, लव सिंह ठाकुर राष्टीय स्वस्थ मिशन के सभी कर्मचारी उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें