संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को सौंपा 02 लाख रूपए का चेक.......।

चित्र
छत्तीसगढ़ // मुंगेली //कलेक्टर  राहुल देव ने जनदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत ग्राम बिदबिदा की मृतक  मंदाकिनी के आश्रित को 02 लाख रूपए का चेक सौपा। उन्होंने बैंक के संवेदनशील पहल की सराहना की और इसी तरह योजना के तहत् अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। मृतक के पति  दुर्योधन ने बताया कि उनकी पत्नी के द्वारा योजना के तहत् प्रतिवर्ष 436 रूपए बैक खाता से कटाया जाता था। गत दिवस उनकी पत्नी का निधन हो जाने पर उन्हें यह चेक मिला है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।  कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को सौंपा 02 लाख रूपए का चेक  बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह एक साल का बीमा कवर है, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है। यह योजना बैंकों, डाकघरों और जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से संचालित की जाती है। 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति, जो बैंकों एवं डाकघरों के खाताधारक हैं, वे इसमें शामिल होने ...

बी आर साव शास उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के सायकल वितरण किए..... मुख्य अतिथि विधायक पुन्नू लाल मोहले

चित्र
  छत्तीसगढ़ // मुंगेली // सायकल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पुन्नू लाल मोहले जी विधायक मुंगेली के द्वारा सायकल वितरण किया गया  तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण योजना  एक पेड़ मां के नाम..... विद्यार्थियों की चेहरे में खुशी का महौल....... के तहत वृक्षारोपण  बी आर साव शास उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में नगर पालिका परिषद के सहयोग से किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुन्नू लाल मोहले विधायक मुंगेली, विशिष्ट अतिथि  मोहन मल्ला उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली,  शैलेष पाठक  जिला अध्यक्ष भाजपा मुंगेली  मती पार्वती पटेल एसडीएम मुंगेली,सी के घृतलहरे जिला शिक्षा अधिकारी,  कुणाल पांडे तहसीलदार, रामशरण यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष, गणेश बाजपेई  एसएमडीसी अध्यक्ष , मोहित बंजारा पार्षद मुंगेली, अमितेश आर्य महामंत्री युवा मोर्चा, मुकेश रोहरा नगर  महामंत्री, राघवेंद्र सिंह,एसएमसीसी सदस्य  रिमन चतुर्वेदी, सुनील चोपड़ा गांधी वार्ड अध्यक्ष मुकेश चोपड़ा कविता देवांगन , राजकुमारी बर्मन, आशीष बोई पटवारी,संस्था के प्राचार्य पी सी द...

वन विभाग की उड़नदस्ता टीमों ने 23 के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया ......

चित्र
छत्तीसगढ़ रायपुर। //  वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  केदार कश्यप के निर्देश पर राज्य में वन भूमि से बेजा कब्जा खाली कराने तथा वन्य अपराध की रोकथाम के लिए वन विभाग की उड़नदस्ता टीमों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहे है। वन विभाग की उड़नदस्ता टीमों ने 23 के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया     जगदलपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र भानपुरी में वन भूमि में बेजा कब्जा कर खेती करने के मामले में 23 लोगों के विरूद्ध वन अपराध का मामला दर्ज करने के साथ ही 26 एकड़ 29 डिसमिल वन भूमि में विभिन्न प्रकार की खड़ी फसलों सहित चैनलिंक, फेंसिंग खुटा, बारवेेड वायर आदि जब्त किया गया है। उड़नदस्ता टीम द्वारा यह कार्रवाई भानपुरी परिक्षेत्र में वन भूमि पर बेजा खेती किए जाने की शिकायत मिलने पर जगदलपुर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आर.सी. दुग्गा एवं वनमण्डलाधिकारी बस्तर  उत्तम गुप्ता के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता टीमों ने दबिश दी और वन भूमि पर बेजा खेती करने का मामला सामने आने पर 23 लोगों के विरूद्ध वन अपराध का मामला कायम कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर के समक...

शिवसेना मुंगेली ब्लॉक कार्यालय का हुवा उद्घाटन... शिव सेना कार्यकर्ताओं में खुशी का महौल

चित्र
छत्तीसगढ़ मुंगेली । //  शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला इकाई मुंगेली में  ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन दशरँगपुर में ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र साहू जी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अध्यक्ष संतोष साहू जी के द्वारा किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है।         ब्लॉक अध्यक्ष    महेंद्र साहू   ने कहा कि पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे .....  की किसी भी प्रकार की जनहित का मुद्दा हो आप कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान की जिम्मेदारी हमें शौंप सकते हैं... हमें आम जनता की सेवा कर अत्यंत खुशी होगी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष साहू, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ओ. पी. यादव, जिला संगठन सचिव भानू निषाद, जिला उपाध्यक्ष इंद्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश्वर साहू, मिडिया प्रभारी संदीप यादव सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे.

क्लेफ्ट पैलेट की समस्या का हुआ सफल ऑपरेशन चेहरे में लौटी मुस्कान.......।

चित्र
छत्तीसगढ़// मुंगेली // शासन द्वारा संचालित चिरायु योजना विभिन्न प्रकार की बीमारी तथा विकृति वाले जिले के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। नगर पंचायत सरंगाव का आकाश साहू को जन्म से ही क्लेफ्ट पैलेट की समस्या थी। इस समस्या का निजात पाने के लिए उसके परिजन कई स्वास्थ्य केन्द्रों का चक्कर लगा चुके थे। लेकिन अत्यधिक खर्च के कारण उनके लिए उपचार कराना संभव नहीं था। इसी बीच में चिरायु टीम पथरिया द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हकीमनगर में 11 वर्षीय आकाश साहू का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और क्लेफ्ट पैलेट की समस्या के उपचार के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 11 जुलाई 2024 को स्माइल ट्रेन फाउंडेशन के तहत् निःशुल्क सर्जरी कराई गई। चिरायु योजना से सरगांव के आकाश साहू को मिला नया जीवन.....   सर्जरी होने के बाद अब आकाश साहू पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उनके चेहरे की मुस्कान लौट आयी है। बच्चे का निःशुल्क सफल ईलाज होने पर पिता देवकुमार साहू ने इस योजना की सराहना की तथा खुशी व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।  जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे न...

मुंगेली जिला अंतर्गत पथरिया विकास खंड के ग्राम मचहा की ग्रामीणों एवं महिलाओं ने ग्राम में वर्षों से लंबित पानी बिजली सड़क सहित मूलभूत समस्या की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाकात की

चित्र
  छतीसगढ़ मुंगेली मुंगेली // जिला अंतर्गत पथरिया विकास खंड के ग्राम मचहा के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने ग्राम वर्षों से लंबित पानी बिजली सड़क  सहित मूलभूत समस्या की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाकात की | ग्राम पंचायत लमती के आश्रित ग्राम मचहा में वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीणों एवं महिलाओं ने विधायक कौशिक के समक्ष अपना आक्रोश ब्यक्त करते हुए ग्राम में मूलभूत सुविधाओं को तत्काल पूर्ण कराने की मांग की | ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में ग्राम मचहा पहुँच मार्ग हेतु सड़क निर्माण शहीद ग्राम होने के कारण पृथक ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने, शहीद क्षत्रधारी जांगडे के नाम पर शा.उ.मा.वि. सिलदहा का नामकरण किये जाने, ग्राम में शहीद क्षत्रधारी जांगडे के नाम पर प्रवेश द्वार बनवाने, शहीद क्षत्रधारी जांगड़े की आदमकद प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग की है | विधायक निवास में बड़ी संख्या में पहुचें ग्रामीणों एवं महिलाओं ने विधायक धरमलाल कौशिक से चर्चा के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि यदि वर्षों से लंबित ग्राम की इन प्रमुख मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किये जाने ...

जनदर्शन: 60 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित सौंपे आवेदन ..........।

चित्र
  मुंगेली //   जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनदर्शन में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों की जल्दी होगी निराकरण डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज.....  विकासखण्ड लोरमी के ग्राम डोंगरिया की दिव्यांग निशा यादव ने पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इसी तरह मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम निपनिया के ग्रामीणों ने हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल की समस्या के संबंध में आवेदन सौंपे। ग्राम चकरभठा के पुष्पराज जायसवाल ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम नवागांव घुठेरा के नीलकमल साहू ने बिरगांव मोड़ से बैहाकापा तक सड़क मरम्मत कराने, ग्राम घुठेली एवं खेढ़ा के ग्रामीणों ने ग्राम में धान खरीदी केन्द्र खोलने, कालीमाई वार्ड निवासी सरिता श्रीवास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कोदवाबानी के बृजेश कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सहित अन्य आवेदकों ने आवेदन सौंपे। डिप्टी कलेक्टर  शतरंज ने आवेदकों को नियमानुसार कार्यवाह...

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर जाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्डआम लोगों को मिल रही बड़ी सुविधा....।

चित्र
मुंगेली // कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शासन द्वारा गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये तथा एपीएल में 50 हजार तक का फायदा ले सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 20 लाख का निःशुल्क ईलाज का फायदा लिया जा सकता है।  कलेक्टर राहुल देव  निर्देश की हो रही हैं पालन..... आम लोगों को मिल रहीहै सुविधा...... ग्रामीण लोगों की चेहरे में खुशी का माहौल.......  मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम जरहागांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य अमलों द्वारा डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क किया गया और उन्हें योजना की जानकारी दी गई। साथ ही छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। ग्राम की  इंदिरा बाई मिरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी दिनों से सोच रही थी, लेकिन समय के अभाव के कारण वह अपना कार्ड नहीं बनवा पाई थी। आज ग्राम में स्वास्थ्य अम...

लालाकापा से लेकर रामगढ़ का रोड हो गया है जर्जर जन दर्शन में कलेक्टर महोदय को दिया ज्ञापन

चित्र
छत्तीसगढ़//मुंगेली में लगे ग्राम पंचायत लालाकापा के रोड जर्जर हो चुका है , प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बना रोड लालाकापा से लेकर रामगढ़ तक 2 सालों में रोड उखड़ गया है,जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं आए दिन घटना हो रहा है जिसमें ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा हो रही है।  साथ-साथ विद्यालय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लालाकापा से लेकर रामगढ़ तक पेचवर्क मरम्मत कार्य करने हेतु जनदर्शन में कलेक्टर महोदय को दिया गया ज्ञापन, इस अवसर पर युवा नेता धर्मेंद्र चतुर्वेदी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने लालाकापा में 60 ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई

चित्र
छत्तीसगढ़ // मुंगेली / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को युवा मोर्चा के युवा नेता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने ग्राम पंचायत लालाकापा में लोगों से संपर्क किया। मिस्ड कॉल से 60 से अधिक ग्रामीणों को भाजपा का सदस्यता दिलाया। युवा नेता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पूरा देश में सदस्यता अभियान चल रहा है,अभी तक एक करोड़ से अधिक सदस्य हो चुका है, जिसमें आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालाकापा में ग्रामीणों से संपर्क कर अधिक संख्या में सदस्यता दिलाया जा रहा है। मन्नू भट्ट धनीराम साहू दूज कुमार शिव विश्वकर्मा रामगढ़िया श्रीवास रोशन चतुर्वेदी भगत चतुर्वेदी लेखराम यादव गुवेंद्र चतुर्वेदी एकेश्वर दिवाकर आदि ग्रामीणों ने सदस्यता लिया।

घायल मरीज सूरज से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री साव.......।

चित्र
छत्तीसगढ़ मुंगेली // उप मुख्यमंत्री  अरुण साव आज   काफिले में घायल बाइक सवार सूरज मरकाम का हाल-चाल जानने मुंगेली जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने चिकित्सकों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए उप मुख्यमंत्री  साव ने कहा कि डॉक्टरों की टीम पूरी सक्रियता से लगी हुई है। घायल सूरज का यहां बेहतर ईलाज किया जाएगा। उन्होंने मरीज के पिता देवारीलाल से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता न करें, सूरज की हर संभव मदद की जाएगी। गौरतलब है की उपमुख्यमंत्री  साव विभिन्न विकास कार्यों की भूमि पूजन एवं शिक्षक गौरव अलंकरण समारोह में शामिल होने लोरमी जा रहे थे। इस दौरान नशे में मोटर साइकिल चलाते हुए सूरज काफिले के एक वाहन से टकरा गया और घायल हो गया। दुर्घटना में सूरज का पैर फैक्चर हो गया। डाक्टर ने बताया कि प्लास्टर किया गया है, साथ ही उपचार जारी है और खतरे की कोई बात नहीं है डिप्टी सीएम ने डायरिया पीड़ित मरीजों से बातचीत कर जाना हाल    जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ने दुल्लापुर के डायरिया पीड़ित मरीजों से भी बातचीत की और डॉक्ट...

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ पुस्तिका का किया विमोचन.........।

चित्र
बिलासपुर जिला से अनिल बघेल की खास ख़बर  बिलासपुर //उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल महामाया धाम रतनपुर पर आधारित पुस्तिका ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि इसमें रतनपुर के सभी मंदिरों, तालाबों और सांस्कृतिक विरासतों की जानकारी दी गई है , जो बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने रतनपुर के तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में प्रचार-प्रसार के लिए भी इसे उपयोगी बताया। विमोचन के दौरान पुस्तिका के लेखक श्री बलराम पाण्डेय सहित सर्वश्री कन्हैया यादव, रविंद्र दुबे, संतोष तिवारी, तीरथ यादव, बबलू कश्यप तथा बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी सर्वश्री संजय सोनी, वासित अली एवं ताहिर अली भी मौजूद थे।