संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही दो हाईवा जप्त......... खनन माफियाओं पर लगातार हो रही है कार्यवाही

चित्र
बिलासपुर /खनिज विभाग की कार्यवाही कलेक्टर महोदय के आदेश पर खनि अमला बिलासपुर द्वारा  की रात्रि ग्राम लोधीपारा,कोनी,सेंदरी  कछार,लोफंदी,मंगला,धुरीपारा,लोखंडी,निरतू, घुटकू मोपका,गतौरा,जयराम नगर एवं मस्तूरी क्षेत्र मे रेत खदान एवं खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया।                रात्रि के समय लोधीपारा,कोनी,सेंदरी, कछार,लोफंदी,मंगला,धुरीपारा, लोखंडी,निरतू, घुटकू क्षेत्र में खनिज रेत का उत्खनन बंद होना पाया गया।      गतौरा-जयराम नगर-मस्तूरी क्षेत्र* में 2 हाईवा को खनिज रेत एवं 1 हाईवा को  खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर/गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्तकर खनिज जांच चौकी लांवर (मस्तूरी) में अभिरक्षा में रखा गया है    वाहन हाईवा के चालकों से पूछताछ करने में 2 वाहन चालकों ने खनिज रेत का लोडिंग शिवरीनारायण तथा 1 हाईवा वाहन चालक ने लो ग्रेड डोलोमाइट गिट्टी का लोडिंग अकलतरा दोनों जिला जांजगीर -चांपा से किया जाना बताया है।  वैध अभिवहन पास/रायल्टी पर्ची के बिना खनिजों का परिवहन किये जाने के का...

ग्राम तिलईडबरा में क्षय व कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर में 34 मरीजों की हुई जांच.........।

चित्र
दबंग रिपोर्टर मुंगेली // लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम तिलईडबरा में 16 मई को क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जगजागरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 34 मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाई एवं परामर्श दिया गया। जिला क्षयकुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में टीबी के संदेहास्पद 02 मरीज, बीपी के 03 मरीज, कमजोरी के 08 मरीज, दाद के 03 मरीज, सर्दी-खांसी के 08 मरीज, आंख की समस्या के 02 मरीज, ऊल्टी के 01 मरीज, दस्त के 01 मरीज, एएनसी के 01 सहित 05 जनरल मरीज पाए गए। सभी मरीजों की जांच व उपचार कर दवाई एवं परामर्श दिया गया।  साथ ही टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम जांच के लिए सैंपल लिया गया  और टीबीकुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता लाने पाम्पलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक, आरएचओ, मितानीन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन समाजिक सरोकार तहत एवं समाज ऋण भुगतान कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में थिंकिंग स्कील ट्रेनिंग एण्ड कैरियर गाईडेन्स का अयोजन किया .........।.

चित्र
छत्तीसगढ़ /बिलासपुर संघठन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णाकुमार नवरंग के अभिनव पहल के तहत 13फरवरी सोमवार को विद्याडीह (कुटेला) मस्तुरी, बिलासपुर स्थित सतनाम बाड़ा में  110 से अधिक विद्यार्थियों व पालकों की  उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीमंत राधेश्याम टण्डन व्याख्याता , विशिष्ट अतिथि धीमन्त शिव जोशी, प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य अतिथि  धीमंत हेमन्त अनंत व्याख्याता धीमांत संतोष घृतलहरे व्याख्याता  रिशु जांगड़े बनर्जी  व्याख्याता ने विद्यार्थी जीवन में बाधाए  और अवसर पर अपने अपने जीवन  से जुड़े अनुभव से महामानवों के जीवन संघषो का उदाहरण देते हुए सभा में उपस्थित लोगों को प्रेरित कर विद्यार्थियों को अपने उद्देश्य सुनिश्चित कर निरंतर लक्ष्य प्राप्ति तक कठिन अभ्यास व नवीन आधुनिक तकनीकों का उचित उपयोग हेतु मार्गदर्शन किये। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में धीमंत विजय कुमार हिरवानी ने चिंतन के विचार कौशल विद्या एवं उसके उपकरण को विस्तार पूर्वक उदाहरण सहित प्रशिक्षण दिए  तथा समझकर समझाने की दिशा में पहल करने हेतु प्रेरित...