संवैधानिक सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 5 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल ।कृष्णकुमार नवरंग,

  मुंगेली / गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध भिमोत्सव समिति 26 नवम्बर संविधान दिवस को  संविधान महोत्सव के रूप मनाएगी ,संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि आयोजन के पांचवे वर्ष में छात्रों को संविधान के प्रति जागरूकता फैलाने संवैधानिक क्विज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , 



राज्य के 32 से अधिक हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल में दिनाँक 21 नवम्बर को कक्षा 9 से 12 में अध्ययन रत पांच हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे ,परीक्षा में संविधान से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न में सही पर टिक लगाना है ,  समिति के सनत बंजारे ,भुवन बघेल ने बताया कि विद्यालय तथा राज्य में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को 26 नवम्बर के कार्यक्रम में देश के प्रतिष्टित विद्वान विचारक के साथ मंच पर बिठा सम्मानित किया जाएगा ,

      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️