संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम चिरहुला की गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए विधायक पुन्नूलाल मोहले ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए....

चित्र
दबंग पत्रकार मुंगेली  // हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चिरहुला में बड़ी धूमधाम से 20 दिसंबर दिन मंगलवार को गुरु घासीदास जी के बताए हुए उद्देश्य को पहुंचाने के लिए गुरु घासीदास जयंती। विधायक जी ने बाबा जी की उद्देश्यों पर चलने के लिए ग्राम वासियों को शुभ संदेश दिए एवं बाबा जी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आरक्षण  संबंध में   मुख्यमंत्री जी को निशाना साधते हुए 16% बढ़ाने की मांग की है  यह कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पुन्नूलाल मोहले जी भाजपा महामंत्री नितेश भारद्वाज पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानिक सोनवानी धर्मेंद बंजारा ग्राम की सरपंच लखन कुरे और रंजन जोशी वरिष्ठ ग्रामीण रूपेंद्र भारती दीपचंद जोशी शत्रुहन जोशी नमेश सोनवानी समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा जी का प्रथम मुंगेली आगमन युवा कांग्रेस ने जमकर किया स्वागत अभिनंदन...

चित्र
दबंग पत्रकार मुंगेली //छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के मुंगेली प्रथम आगमन पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा हर चौक चौराहों पर स्वागत कर जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में सर्किट हाउस में प्रथम जिला कार्यकारिणी बैठक रखी गयी जिसमें #यूथ_जोड़ो_बूथ_जोड़ो के नारे के साथ आगमी विधानसभा चुनाव पर काम करने व हर बूथ हर सेक्टर तक युवा कांग्रेस की टीम बनाकर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने की चर्चा की गई।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे अटल जी एवं जिले के सभी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किये जा रहे जनहितकारी कार्य एवं योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 4 सालों में हर वर्ग के लिए काम कर रही है चाहे वह ग़रीब के लिए हो व्यापारी,छात्र या फिर महिलाओं के लिए हो भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य के युवा व्यापार के रास्ते पर सशक्त हो रहे हैं राज्य सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में उनको नौकरी के अवसर मिल रही है उनक...

डॉ युगल किशोर जी को मानवाअधिकार संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पद कमान सौंपी गई.....

चित्र
दबंग पत्रकार मुंगेली //मानवाधिकार अपने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए पूरे भारत में राज्य स्तर में काम कर रही इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की कमान डॉ युगल किशोर साहू जी को प्रदेश अध्यक्ष पद में नियुक्त की गई और साथ ही छत्तीसगढ़   की जिम्मेदारी दी गई है... मानव अधिकार संगठन गरीब वर्गों के हक अधिकार के लिए आवाज उठाते हैं युगल किशोर साहू संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा के अनुसार, ये अधिकार जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, भाषा, धर्म या किसी अन्य आधार पर भेदभाव किये बिना सभी को प्राप्त हैं। मानवाधिकारों में मुख्यतः जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार और काम एवं शिक्षा का अधिकार, आदि शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के इन अधिकारों को प्राप्त करने का हक़दार होता है। मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के तहत 12 अक्टूबर, 1993 को राष्ट्रीय मानव अधिकार प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर ने बताया कि मुझे मानवाधिकार संगठन की संस्थापक ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं अपने कर्तव्य को नियमानुसार निर्वहन करुंगा और जनहित म...

शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में देश के मुखर प्रभावी एव दूरदर्शिता नेता स्वर्गीय संजय गांधी जी की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई गई।

चित्र
  मुंगेली  //विधानसभा में शहर कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संजय गांधी जी की  जिला कांग्रेस भवन कार्यालय में जयंती मनाई गई इस अवसर पर कांग्रेस भवन में  चलचित्र पर  पुष्प अर्पित करके उनको स्मरण किया गया    संजय गांधी जी की जयंती यादगार रहेगी संजय यादव   इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय जी , रूपलाल कोसरे  , सेवा दल जिलाअध्यक्ष दिलीप बंजारे  सोम वर्मा एल्डरमैन, संजय यादव जिला महामंत्री देवेंद्र वैष्णव कृषि उपज मंडी सदस्य संजय सिंह  पार्षद  दीपक गुप्ता संयुक्त जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह पार्षद  , ब्रजेश सिंह  नवसाद खान , इंद्रजीत सिंह कुर्रे  , जलेश यादव , आयुष सिंह श्रीनेत , भूपेन्द्र साहू जी ,रशीद खान , जय सोनी  , राम तालरेजा  , भुवान एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।