संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लोरमी कांति जसवाल एवं बी पी साडे के निर्देश पर अनोखी पहल.....।

चित्र
छत्तीसगढ़ मुंगेली / लोरमी खबर है मुंगेली जिला अंतर्गत ब्लॉक लोरमी की जहां पर ग्राम कुम्भरौली  करिलकुंडा ग्राम गैंजी महिला बाल विकास परियोजना लोरमी के पोषण माह को सुचारू रूप से पालन करते हुए घर घर तक पहुँचाया शासन के योजना को सुपवाईजर  कांति जायसवाल परियोजना अधिकारी बी पी सांडे के निर्देशन  पोषण युक्त आहार पाकर महिला समूह की महिलाओं की चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिली पर बैगाकापा सेक्टर के सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर कार्य करती रहती आज का कार्यक्रम प्रभा राजपूत और रजनी धुव्र सरिता क्षत्री  ने महिला समहू के सदस्यों को बुलाकर पोषण कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हो गए क्या चाहिए तो आहार दिया गया महिला समूह कार्यकर्ताओं की चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिली संबंधित अधिकारी से हमने   तब उसने बताया की  यह कार्यक्रम आगे  निरंतर चलती रहेगी।

संभागीय मीटिंग बिलासपुर काग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं मुख्य अतिथि प्रताप नारायण मिश्रा के उपस्थिति मे रखी गई है....।

चित्र
छत्तीसगढ़ / बिलासपुर काग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार एवं मुख्य अतिथि प्रताप नारायण मिश्रा  के उपस्थिति मीटिंग एवं अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे के संचालन में आज दिनांक 27/09 2021 को 11:00 से शाम 4:00 बजे तक तिलक नगर कांग्रेस भवन में संभागीय मीटिंग आयोजित की गई जिसमें बिलासपुर मुंगेली रायगढ़ कोरबा जांजगीर चांपा जिले के जिला अध्यक्ष गण महिला जिला अध्यक्ष यंग ब्रिगेड प्रदेश संयोजक उपस्थित थे उसके अलावा सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण भी उपस्थित थे प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजू लता आनंद प्रदेश अध्यक्ष यंग ब्रिगेड विलियम बंसोड अध्यक्ष संचार  समन्वयक प्रियंका श्रीवास्तव जोनल संचार समन्वयक वत्सल मेहता प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता प्रदेश महासचिव मनोज वर्मा प्रशासन तथा शहर प्रभारी राजेश सोनी ग्रामीण प्रभारी बिलासपुर छोटू दास महंत एवं कार्यक्रम प्रभारी मोतीलाल कुर्रे आयोजक शहर अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरेशी ग्रामीण अध्यक्ष गंगाराम लास्कर संध्या सूर्यवंशी अंबिका भारती महिला जिला अध्यक्ष यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मनीषा श्रीवास अतिरिक्त मुख्य संगठक सूर्यमणि तिवारी मुख्य रूप से संचालक कार्य में...

शिवसेना पार्टी ने मुंगेली की लोरमी ब्लाक में सदस्य बनाकर पार्टी के मजबूत करने की संकल्प लिए ...

चित्र
मुंगेली / लोरमी छत्तीसगढ़ शिवसेना देश हित में आकर सदैव आप लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ से सेना मुंगेली शिवसेना के पदाधिकारियों के चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिला इकाई ने बैठक रखकर पार्टी में सदस्य जोड़ने की कार्य की गई इस रूपरेखा को आगे बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी दी गई प्रदेश प्रमुख मा.धनंजय सिंह परिहार जी व प्रदेश उपाध्यक्ष  हरिकपूर सिंह ठाकुर  के निर्देशानुसार और शिवसेना जिला अध्यक्ष सनत पटेल  के निर्देश पर जिला मुंगेली - लोरमी ब्लाक में शिवसेना का सदस्यता अभियान चलाया जिसमें 150  लोग शिवसेना का सदस्यता लिया शिवसेना के कार्य  से प्रभावित हो कर और आगे भी शिवसेना में रहकर शिवसेना पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जिसमे उपस्थित जिला उपाध्यक्ष ओ.पी.यादव , मुंगेली ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र साहू के उपस्थिती में कार्यक्रम सफल रहा । 

जिला कबड्डी संघ द्वारा जरहागांव में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया ....

चित्र
मुंगेली / जरहगाव  - जिला कबड्डी संघ द्वारा जरहागांव में कबड्डी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन खेल प्रतिभागियो ने बड़ चडकर हिसा  लिया आस पास की ग्राम के खिलाडियो ने भी हिसा लिया मुख्यतिथि के रूप में जरहागांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री रामचंद्र साहू  विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस स्पोर्ट सेल के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह क्षत्रिय जीसम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष  कोमल मरावी  ने किया जिसमें नेशनल कबड्डी खिलाड़ी वैभव नेताम मनोज निषाद व कबड्डी के सीनियर जूनियर खिलाड़ी व कोच उपस्थित रहे जिसमे सभी का मेडल व श्रीफल साल व प्रमाण पत्र के सम्मान किये इस अवसर पर श्री रामेश्वर वर्मा जी वीरेंद्र यादव लव कुमार यादव स्टेट एमपायार श्री बद्री राजपूत जी सुरेंद्र कश्यप जी हीरा नेताम विजेंद्र पाल तेजराम यादव राजू नेताम रमा वर्मा धर्मेंद्र ध्रुव उमेश साहू जी खेम सिंह रवि सिंह ठाकुर सहित खिलाड़िगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे कबड्डी प्रतिभागियों की चेहरे पर उत्साह  की रौनक देखने को मिली  कार्यक्रम संचालन ज्ञानेंद्र कश्यप ने किया जिसमे ब्लाक अध्यक्ष राम...

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के जनक श्री मनुनायक के जन्म गृह स्थान कुर्रा (बंगोली) पर GSS टीम का सौजन्य भेंट किया गया -

चित्र
___________________________    रायपुर छ.ग / आज दिनांक  को ग्राम - कुर्रामें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जनक एवं पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म [ई. 1965 में रिलीज़] "कहि देबे  संदेस" से ही जातिवाद -धार्मिक-नफरत के खिलाफत क्रांतिकारी फ़िल्म क्लाकार नायक के जन्म गृह स्थान  ग्राम कुर्रा में गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] की टीम ने जाकर उस माटी का दर्शन -नमन किया, जहाँ क्रांतिचेता फिल्मकार मनुनायक ने जन्म वर्षो पूर्व GSS द्वारा मनुनायक जी का  भव्य अभिनन्दन कर सरकार से पद्म अलंकरण देने का अनुरोध भी किया है।लेकिन छत्तीसगढ़ फ़िल्म के "कैसे कैसों " को सम्मान मिला, लेकिन सरकार  चलानेवालों को शर्म नहीं है । आकि, प्रथम छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मेकर एवं जातिवादी नफरत के खिलाफ सार्थक फ़िल्म देनेवाले, छत्तीसगढ़ी -किसान माटी पुत्र को अब -तक यह सम्मान नहीं दिया गया है। हम सभी जनवादी- किसान-मजदूर समर्थक- जातिवाद विरोधी शक्तिओं से पुनः अपील करते हैं कि ,वयोवृद्ध 85  वर्षीय  मनुनायक को पद्मश्री पद्मभूषण सम्मान से नवाजे जाने सरकार पर अपने -अपने प्रभावों का सदुपयोग है GSS टीम में GSS प्रमुख...