महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लोरमी कांति जसवाल एवं बी पी साडे के निर्देश पर अनोखी पहल.....।

छत्तीसगढ़ मुंगेली / लोरमी खबर है मुंगेली जिला अंतर्गत ब्लॉक लोरमी की जहां पर ग्राम कुम्भरौली करिलकुंडा ग्राम गैंजी महिला बाल विकास परियोजना लोरमी के पोषण माह को सुचारू रूप से पालन करते हुए घर घर तक पहुँचाया शासन के योजना को सुपवाईजर कांति जायसवाल परियोजना अधिकारी बी पी सांडे के निर्देशन पोषण युक्त आहार पाकर महिला समूह की महिलाओं की चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिली पर बैगाकापा सेक्टर के सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर कार्य करती रहती आज का कार्यक्रम प्रभा राजपूत और रजनी धुव्र सरिता क्षत्री ने महिला समहू के सदस्यों को बुलाकर पोषण कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हो गए क्या चाहिए तो आहार दिया गया महिला समूह कार्यकर्ताओं की चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिली संबंधित अधिकारी से हमने तब उसने बताया की यह कार्यक्रम आगे निरंतर चलती रहेगी।